Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayush Mhatre Net Worth: IPL 2025 में चमका बल्‍लेबाज जीता है लग्‍जरी लाइफ, छोटी सी उम्र में करोड़ों की संपत्ति!

    आईपीएल 2025 में युवाओं का बोलबाला देखने को मिल रहा है। राजस्‍थान रॉयल्‍स के वैभव सूयवंशी हों या प्रियांश आर्या दोनों अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। शनिवार को एक और युवा बल्‍लेबाज अपनी पारी की दम पर रातों रात हीरो बन गया। यह बैटर कोई और नहीं प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सलामी बल्‍लेबाज आयुष म्हात्रे हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 04 May 2025 04:28 PM (IST)
    Hero Image
    आयुष म्हात्रे ने खेली 94 रन की पारी। इमेज- सीएसके एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में युवाओं का बोलबाला देखने को मिल रहा है। 14 साल के वैभव सूयवंशी हों या प्रियांश आर्या दोनों अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। फिर शनिवार को एक और युवा बल्‍लेबाज अपनी पारी की दम पर रातों रात हीरो बन गया। यह बैटर कोई और नहीं प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सलामी बल्‍लेबाज आयुष म्हात्रे हैं। 17 साल का यह बल्‍लेबाज रॉयल चैंलजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ने से चूक गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए 

    आयुष ने 48 गेंदों का सामना किया और 94 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्‍होंने 9 चौकों के साथ ही 5 छक्‍के भी लगाए। चेन्‍नई के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण 18वें सीजन से बाहर हो गए थे। उनके रिप्‍लेसमेंट के तौर पर फ्रेंचाइजी ने आयुष को अपने साथ जोड़ा था। आयुश का जन्म 16 जुलाई साल 2007 में मुंबई में हुआ था। उन्‍होंने 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। अभ्‍यास के लिए वह रोजना विरार से चर्चगेट करीब 80 किलोमीटर आना-जाना करते थे। अपनी प्रतिभा की दम पर आयुष क्रिकेट में अपना नाम बना चुके हैं।

    मुंबई का यह बल्‍लेबाज करोड़ों का मालिक है। खबरों की मानें तो उनकी संपत्ति करीब 1 करोड़ रुपये के आसपास है। वह अब लग्‍जरी लाइफ जीते हैं। 17 साल की उम्र में आयुष म्हात्रे ने वह हासिल कर लिया है जिसका बहुत सारे लोग सपना देखते हैं। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था।

    ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: विराट के गढ़ में गरजा आयुष महात्रे का बल्ला, मिस्टर आईपीएल का रिकॉर्ड तोड़ बने पहले बल्लेबाज

    आयुष मुंबई के लिए वह नौ फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। उन्‍होंने 9 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 504 रन बनाए हैं। इस दौरान आयुष के बल्‍ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला है। इतना ही नहीं 7 लिस्ट ए मैच में आयुष ने 458 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में इस युवा बल्‍लेबाज ने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा है।

    ये भी पढ़ें: MI vs CSK: कौन हैं ऋतुराज गायकवाड़ की जगह चेन्नई में आए Ayush Mhatre, आते ही किया डेब्यू