'अगर आपने IPL सीजन में 500 रन बनाए तो भारतीय टीम में मिल जाएगा मौका'! पूर्व क्रिकेटर का बेबाक बयान
IPL 2025 की शुरुआत कल से हो रही है। हार्दिक पांड्या से लेकर यशस्वी जायसवाल जससप्रीत बुमराह जैसे कई उदाहरण ने जिन्होंने आईपीएल से भारतीय टीम में जगह बनाने तक का सफर तय किया। मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने कहा कि इस लीग ने युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मंच दिया है। रैना का रिकॉर्ड भी आईपीएल में शानदार है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है। इस लीग ने कई प्रतिभाओं को मंच दिया और उनके सपनों का साकार किया। हार्दिक पांड्या से लेकर यशस्वी जायसवाल, जससप्रीत बुमराह जैसे कई उदाहरण ने जिन्होंने आईपीएल से भारतीय टीम में जगह बनाने तक का सफर तय किया।
आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि इस लीग ने युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान किया है और कुछ खिलाड़ियों को सफल कप्तान बनने में मदद की है।
हमारे पास क्रिकेटरों की एक रोमांचक नई पीढ़ी
रैना ने कहा, "हमने कई खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारते और इंटरनेशनल लेवल पर आगे बढ़ते देखा है। भारत ने विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 विश्व कप जीता है और हमने युवा खिलाड़ियों को कप्तान बनते देखा है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और लीग से निकले कई तेज गेंदबाजों को देखिए। आज हमारे पास क्रिकेटरों की एक रोमांचक नई पीढ़ी है। मैं तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह का बहुत बड़ा फैन हूं। हमारे पास अक्षर पटेल के रूप में एक नया कप्तान भी है।"
शानदार रहा रैना का करियर
रैना ने अपने आईपीएल करियर में 205 मैचों खेले और 5528 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक लगाए। चेन्नई सुपर किंग्स को 4 खिताब जिताने में उन्होंने अहम रोल प्ले किया। रैना अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रैना अब कमेंटेटर हैं। उन्होंने कहा कि एक अच्छा आईपीएल सीजन किसी खिलाड़ी के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत कर सकता है।
अपने गेम पर फोकस करें
रैना ने कहा, "युवा खिलाड़ियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह वर्तमान में रहें और अपने गेम पर फोकस करें। यदि आप एक सत्र में 500 रन बनाते हैं तो आप अपने देश के लिए खेल सकते हैं। प्रत्येक आईपीएल सत्र विकसित होने, अधिक निडर बनने और अपनी तकनीक और दृष्टिकोण में सुधार करने का अवसर है। आईपीएल का यही मतलब है। बड़े मौकों पर आगे बढ़ना और अपने खेल को लगातार बेहतर बनाना।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।