KKR vs RCB Probable Playing-11: नए कप्तानों को पहले ही मैच में मिलेगा सिरदर्द, 4 खिलाड़ी चुनना सबसे मुश्किल, जानिए संभावित प्लेइंग-11
आईपीएल-2025 के पहले मैच में तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से 22 मार्च को होना है। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें नए कप्तानों के साथ उतर रही हैं। ऐसे में दोनों ही कप्तानों पर दबाव होगा और सबसे बड़ी चुनौती सही प्लेइंग-11 को चुनने की होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की शुरुआत शनिवार से हो रही है। पहले मैच में मौजूदा विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से है। दोनों ही टीमें नए कप्तानों के नेतृत्व में उतरेंगी और जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना चाहेंगी, लेकिन इसके लिए जरूरी है सही प्लेइंग-11 का चुनाव।
कोलकाता ने पिछले साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था, लेकिन इस सीजन टीम ने अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी है क्योंकि वह श्रेयस को रिटेन नहीं कर पाई थी। वहीं आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है। पिछले साल ये टीम फाफ डु प्लेसी की कप्तानी में खेली थी जो इस साल दिल्ली कैपिटल्स में हैं। रहाणे पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन रजत का ये पहला मौका है।
यह भी पढ़ें- KKR vs RCB Head To Head: जीत के साथ आगाज करेगी कोलकाता! होम ग्रांउड पर बेंगलुरु को रौंदने के लिए तैयार
इन खिलाड़ियों पर दांव खेलेगी कोलकाता
कोलकाता के लिए चुनौती चार विदेशी खिलाड़ियों को चुनने की होगी। आंद्रे रसेल और सुनील नरेन का खेलना लगभग पक्का है और क्विंटन डीकॉक की भी जगह तय लग रही है। बाकी एक जगह के तीन दावेदार हैं। पहले रोवमैन पावेल जो तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। वहीं एनरिक नॉर्खिया और स्पेंसर जॉनसन तेज गेंदबाजी में विकल्प मुहैया कराते हैं। देखा जाए तो नॉर्खिया का खेलना तय लग रहा है क्योंकि वह तेज गेंदबाजी में अनुभव लेकर आएंगे।
ओपनिंग में डीकॉक का नाम पक्का है। अगर टीम पिछले सीजन की रणनीति पर चलती है तो फिर उनके साथ नरेन का आना भी तय है। तीसरे नंबर पर कप्तान और चौथे पर उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर की जगह पक्की है। रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल की जगह भी तय है। अगर टीम पावेल को चुनती है तो फिर वह अगले बल्लेबाज हो सकते हैं, लेकिन अगर भारतीय खिलाड़ी के साथ ही टीम जाना चाहती है तो फिर रमनदीप सिंह भी एक नाम हैं।
हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। इनके साथ या तो नॉर्खिया होंगे या जॉनसन। सुनील नरेन के साथ वरुण चक्रवर्ती टीम के स्पिन आक्रमण को मजबूत करेंगे।
क्या करेगी आरसीबी?
देखा जाए तो आरसीबी के सामने भी चार विदेशी खिलाड़ी चुनने की चुनौती है। विराट कोहली एक बार फिर ओपनर की भूमिका में दिखेंगे और उनके साथ फिल सॉल्ट का आना तय है। तीसरे नंबर पर कप्तान पाटीदार होंगे। चौथे नंबर पर क्रुणाल पांड्या और फिर उनके बाद विकेटकीपर जितेश शर्मा की जगह भी पक्की है।
अगले दो स्थानों पर दो विदेशी दिख सकते हैं जिसमें लियम लिविंगस्टन, टिम डेविड के नाम शामिल हैं। एक और विदेशी जोश हेजलवुड हो सकते हैं। उनके साथ भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभाल सकते हैं। स्पिन विभाग में पांड्या के साथ सुयश शर्मा की लेग स्पिन का जलवा देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल सॉल्ट, क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।
यह भी पढ़ें- IPL 2025 के लिए अंपायर्स की टीम घोषित, 7 नए चेहरों को मिली जगह; अनिल चौधरी और धर्मसेना का नाम गायब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।