KKR vs RCB Head To Head: जीत के साथ आगाज करेगी कोलकाता! होम ग्रांउड पर बेंगलुरु को रौंदने के लिए तैयार
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। पहले मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 730 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस शाम 7 बजे होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़े क्या हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं। कुछ ही घंटों में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज होगा। आईपीएल 2025 के पहले मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह रोमांचक मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस शाम 7 बजे होगा।
हेड टू हेड पर नजर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो KKR का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 34 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 मुकाबले जीते हैं। साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 मैच पर कब्जा जमाया है। आंकड़ों से साफ है कि केकेआर 18वें सीजन का जीत के साथ आगाज कर सकती है।
हेड टू हेड
- कुल मैच: 34
- KKR ने जीते: 20
- RCB ने जीते: 14
CAN. NOT. WAIT! 🤩
ONLY 1️⃣ Sleep Away 🥳#TATAIPL 2025 is nearly here ⏳ pic.twitter.com/lU533Z64Nu
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2025
ईडन गार्डन स्टेडियम में रिकॉर्ड
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं। होम ग्राउंड पर भी KKR का जलवा देखने को मिला है। ईडन गार्डन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने RCB को 8 बार रौंदा है। वहीं RCB ने कोलकाता को उनके घर में 4 बार मात दी है।
अन्य रिकॉर्ड पर नजर
- दोनों टीमों के बीच पिछले 8 मुकाबलों की बात करें तो भी कोलकाता नाइटराइडर्स का ही दबदबा देखने को मिला है।
- पिछले 8 मुकाबलों में KKR ने 6 में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर RCB केवल 2 मैच पर ही कब्जा जमा पाई है।
- कोलकाता नाइटराइडर्स ने ईडन गार्डन में अब तक 88 मैच खेले हैं।
- घरेलू मैदान पर KKR 52 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। साथ ही 36 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।
- पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 24 और चेज करते हुए 28 मैच जीते हैं।
- RCB ने ईडन गार्डन में 13 मैच खेले हैं और 5 अपने नाम किए हैं। टीम को 8 मैच में हार मिली है।
नए कप्तान के साथ उतर रहीं दोनों टीम
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स नए कप्तान के साथ मैदान में उतर रही है। इस सीजन आरसीबी की कमान रजत पाटीदार संभालते नजर आएंगे, वहीं कोलकाता की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। पिछले सीजन केकेआर की कप्तान श्रेयस अय्यर कर रहे थे। अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने पिछले सीजन का खिताब भी जीता था। दूसरी ओर आरसीबी का नेतृत्व फाफ डू प्लेसिस के हाथों में था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।