Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs RR: Ishan Kishan और Travis Head के तूफान में उड़ा राजस्‍थान, हैदराबाद का विजयी आगाज

    सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में रविवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स को 44 रन से हराया। इसके साथ ही हैदराबाद ने 18वें सीजन का जीत के साथ आगाज किया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर है। जवाब में राजस्‍थान टीम 242 रन ही बना सकी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 23 Mar 2025 07:31 PM (IST)
    Hero Image
    हैदराबाद ने 44 रन से जीता मुकाबला। इमेज- आईपीएल एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ईशान किशन के शतक और ट्रेविस हेड की फिफ्टी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 44 रन से हराकर 18वें सीजन का जीत के साथ आगाज किया।

    टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए थे। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर है। जवाब में ध्रुव जुरेल की कप्‍तानी वाली टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्‍थान के कप्‍तान जुरेल ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में हैदराबाद की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी शुरू की। दोनों ने मिलकर 19 गेंदों पर 45 रन जड़ दिए। चौथे ओवर की पहली गेंद पर महेश तीक्षणा ने अभिषेक का शिकार किया। शर्मा ने 5 चौकों की बदौलत 11 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।

    ईशान ने बनाए 106 रन

    इसके बाद हेड ने ईशान के किशन के साथ 85 रन की पार्टनरशिप की। शतक की ओर बढ़ रहे हेड 10वें ओवर में कैच आउट हुए। उन्‍होंने 31 गेंदों का सामना किया और 67 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में हेड ने 9 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए। दूसरी छोर से ईशान प्रहार करना जारी रखा। वह 47 गेंदों पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 11 चौके और 6 सिक्‍स जड़े।

    तुषार ने चटकाए 3 विकेट 

    हैदराबाद की ओर से नीतीश रेड्डी ने 15 गेंदों पर 30 रन, हेनरिक क्‍लासेन ने 14 गेंदों पर 34 रन, अनिकेत वर्मा ने 7 रन बनाए। अभिनव मनोहर और कप्‍तान पैट कमिंस का खाता नहीं खुला। तुषार देशपांडे ने 3, महेश तीक्षाना ने 2 और संदीप शर्मा ने 1 सफलता प्राप्‍त की।

    यशस्‍वी ने बनाया 1 रन

    राजस्‍थान रॉयल्‍स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और दूसरे ही ओवर में यशस्‍वी जायसवाल कैच आउट हो गए। उन्‍होंने 5 गेंदों का सामना किया और 1 रन बनाया। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर सिमरजीत सिंह ने कप्‍तान रियान पराग को पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कराया। रियान ने 1 चौके की मदद से 4 रन की पारी खेली। 50 के स्‍कोर पर राजस्‍थान को तीसरा झटका लगा। नीतीश राणा ने 8 गेंदों पर 2 चौके लगाए और 11 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: SRH vs RR: ट्रेविस हेड का 105 मीटर लंबा छक्का देख हैरान रह गईं काव्या मारन, स्टैंड में बैठ जो रिएक्शन दिया वो हो गया वायरल

    संजू ने खेली इम्‍पैक्‍ट पारी

    इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने चौथे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर संजू सैमसन को हर्षल पटेल ने अपने जाल में फंसाया। चोटिल सैमसन ने 37 गेंदों पर 66 रन ठोक दिए। अगले ही ओवर में ध्रुव जुरेल भी कैच आउट हो गए। उन्‍होंने 35 गेंदों पर 70 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और 5 चौके-6 छक्‍के लगाए। शिमरोन हेटमायर ने 23 गेंदों पर 42 रन जड़े। शुभम दुबे 34 और जोफ्रा आर्चर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। हर्षल पटेल और सिमरजीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

    ये भी पढ़ें: Jofra Archer की शर्मनाक गेंदबाजी, हैदराबाद ने रचा इतिहास; मुकाबले में बने 1-2 नहीं 6 रिकॉर्ड