SRH vs RR: ट्रेविस हेड का 105 मीटर लंबा छक्का देख हैरान रह गईं काव्या मारन, स्टैंड्स में बैठ जो रिएक्शन दिया वो हो गया वायरल
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। इस टीम के पास एक से एक तूफानी बल्लेबाज हैं। ट्रेविस हेड उनमें से ही एक हैं। हेड ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार अर्धशतक जमाया और इस दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का मारा जिसे देख फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन गदगद हो गईं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जिस बात की उम्मीद थी आईपीएल-2025 के पहले ही मैच में उसने बता दिया है कि वह वैसा ही खेलेगी। यानी हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों से तूफानी बल्लेबाजी की उम्मीद। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जमकर कहर ढाया। इस मैच में ट्रेविस हेड ने अपना रूप दिखाया और एक ऐसा शॉट मारा जिसे देख टीम की मालकिन काव्या मारन हैरान रह गईं।
हेड ने इस मैच में अर्धशतक जमाया। उन्होंने 31 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। इस मैच में हेड ने राजस्थान के तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जमकर खबर ली। हेड ने उनकी ऐसी धुनाई की जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।
यह भी पढ़ें- Jofra Archer की शर्मनाक गेंदबाजी, हैदराबाद ने रचा इतिहास; मुकाबले में बने 1-2 नहीं 6 रिकॉर्ड
105 मीटर का छक्का
इस मैच में राजस्थान की कप्तानी कर रहे रियान पराग ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पांचवां ओवर लेकर आए आर्चर। हेड तूफानी रंग में थे और पहली ही गेंद पर उन्होंने शानदार छक्का मार दिया। ये छक्का डीप मिडविकेट पर मारा जो 105 मीटर लंबा था। इस छक्के के साथ ही कैमरा काव्या मारन की तरफ गया जिनके चेहरे पर खुशी बिखर रही थी और वह तालियां बजा रही थीं।
ये ओवर आर्चर के लिए काफी खराब साबित हुई। इसमें उन्होंने कुल 23 रन खर्च किए। आर्चर इस पूरे मैच में जमकर कुटे। उन्होंने चार ओवरों में 76 रन दिए लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए। इसी के साथ आर्चर आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए।
Travis Head 105 metres six against Jofra Archer 🔥🔥☠️
— Lucifer Eveningstar (@eveningstar767) March 23, 2025
23 runs over💥💥#SRHvRR pic.twitter.com/FKlgbYhf2Z
ईशान किशन का तूफान
हेड के बाद हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ईशान किशन का जलवा देखने को मिला। उन्होंने आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया। ईशान का ये हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए पहला मैच था और इसी मैच में उन्होंने अपना तूफान दिखा दिया। ईशान ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और छह छक्के मारे। हेड ने 31 गेंदो पर 67 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।