Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs RR: ईशान किशन का तूफानी शतक, BCCI ने छीना कॉन्ट्रैक्ट, टीम इंडिया से भी हुए बाहर, अब 'डेब्यू' में किया धमाल

    भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को आईपीएल-2025 में नई टीम मिली है। वह इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं और इस टीम से खेलते हुए अपने पहले ही मैच में ईशान ने शतक ठोका है। ये शतक उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया है। अपनी इस पारी से ईशान ने टीम इंडिया में वापसी का दावा भी ठोका है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 23 Mar 2025 05:24 PM (IST)
    Hero Image
    ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ठोका शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 को अपना पहला शतकवीर मिल गया है। ये काम किया है सनराइजर्स हैदराबाज के ईशान किशन ने। उन्होंने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सैकड़ा बनाया है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ट्रेविस हेड के तूफान के बाद ईशान ने अपना रोद्र रूप दिखाया और तूफानी पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ईशान का हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच है और अपने पहले ही मैच में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहर ढा दिया। उन्होंने 45 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। ये ईशान का आईपीएल का पहला शतक भी है। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 99 था जो उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए बनाया था।

    यह भी पढ़ें- SRH vs RR: आह लग गई! यशस्वी जायसवाल ने अपने ही खिलाड़ी को मारी गेंद, दर्द से कराहने लगा गेंदबाज

    नहीं चूके ईशान किशन

    अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ईशान को इस बार फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था और फिर नीलामी में भी उनके लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। ऐसे में सनराइजर्स ने उन पर दांव खेला और पहले ही मैच में उन्होंने बता दिया कि वह किस काबिल है। ईशान की बल्लेबाजी में अपने आप को साबित करने की ललक भी दिखी। बीते कुछ महीनों से उनका समय अच्छा नहीं चल रहा है।

    साल 2024 की शुरुआत में उनके हाथ से बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट चला गया था। इसका कारण उनका साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर आना और बीसीसीआई की घरेलू क्रिकेट को तवज्जो देने की बात नहीं मानना था। नतीजा ये रहा कि वह तब से टीम इंडिया से बाहर हैं। ईशान ने काफी मुश्किल समय निकाला, लेकिन अपनी मेहनत कम नहीं की जो इस मैच में देखने को भी मिली।

    सनराइजर्स को दिया मजबूत स्कोर

    ईशान के शतक के दम पर हैदराबाद ने इस लीग का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। पिछले सीजन हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट खोकर 287 रन बनाए थे। इस मैच में हैदराबाद काफी कोशिश के बाद भी इस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। टीम 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी। ईशान 47 गेंदों पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और छह छक्के मारे।

    उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 67 रन बनाए। अपनी पारी में हेड ने नौ चौके और तीन छक्के मारे। अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों पर 30 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों पर 34 रन बनाए। 

    यह भी पढे़ं- SRH vs RR Playing 11: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को नहीं मिला मौका, 'कप्तान' संजू सैमसन चोट के बाद भी क्यों चुने गए इम्पैक्ट प्लेयर?