SRH vs RR: आह लग गई! यशस्वी जायसवाल ने अपने ही खिलाड़ी को मारी गेंद, दर्द से कराहने लगा गेंदबाज
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने अपनी ही टीम के खिलाड़ी को बीच मैच में गेंद मार दी और इसके बाद वह दर्द से कराहाने लगे। मामला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले जा रहे मैच का है जो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ट्रेविस हेड ने भी तूफान खड़ा कर दिया और शानदार पारी खेली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स रविवार को आईपीएल-2025 का अपना पहला मैच खेल रही है। उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मैच खेला जाना है और इस मैच में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने ही खिलाड़ी को गेंद मार दी।
राजस्थान ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रियान पराग इस मैच में राजस्थान की कप्तानी कर रहे हैं। संजू सैमसन को इम्पैक्ट प्लेयर में चुना गया है। हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविड हेड तो अपनी तूफानी बल्लेबाजी से राजस्थान के गेंदबाजों की खबर ली, वहीं यशस्वी ने अपने ही खिलाड़ी को दर्द दे दिया।
जायसवाल ने मारी गेंद
पहली पारी का सातवां ओवर फेंक रहे थे राजस्थान के संदीप शर्मा। वह गेंद फेंककर अपने रनअप पर वापस लौट रहे थे। तभी यशस्वी ने वापस गेंद उन्हे दी, लेकिन यहां संदीप का ध्यान गेंद पर नहीं था और यशस्वी ने भी ये बात नोटिस नहीं की। उन्होंने गेंद फेंक दी जो सीधा जाकर संदीप के सीने में काफी तेज लगी। गेंद लगते ही संदीप के मुंह से आह की आवाज निकली और वह अपने सीने को सहलाने लगे।
यशस्वी को अपनी इस गलती का पछतावा था और उन्होंने तुरंत माफी भी मांगी। संदीप भी बाद में हंस दिए और अपना ओवर पूरा करने चले गए। संदीप को इसमें ज्यादा चोट नहीं आई।
YASHASVI HITS SANDEEP SHARMA!
— Priyanshu Kumar (@priyanshusports) March 23, 2025
Yashasvi Jaiswal threw a ball which hit the chest of Sandeep Sharma, the reaction of it says a lot. #IPL2025 #T20Cricket #SandeepSharma #TravisHead #Yashasvijaiswal #SRHvsRR #SRHvRR pic.twitter.com/emQ1RP61v1
हेड का तूफान
हैदराबाद की बल्लेबाजी काफी खतरनाक है। उसके पास एक से एक बल्लेबाज हैं। पिछले सीजन इस टीम ने जहां खत्म किया था वहीं से इस सीजन शुरू किया और पहले ही मैच में तूफानी बल्लेबाजी दिखाई। अभिषेक शर्मा और हेड ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। अभिषेक तो जल्दी आउट हो गए,लेकिन हेड ने अपना तूफान जारी रखा। उनकी तूफानी बैटिंग के दम पर हैदराबाद ने पावरप्ले के छह ओवरों में 94 रन बनाए।
वह शतक की तरफ बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन तुषार देशपांडे ने उनकी पारी का अंत कर दिया। 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेड मिड ऑफ पर शिमरॉन हेटमायर के हाथों लपके गए। उन्होंने 31 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 67 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।