Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jofra Archer की शर्मनाक गेंदबाजी, हैदराबाद ने रचा इतिहास; मुकाबले में बने 1-2 नहीं 6 रिकॉर्ड

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 05:51 PM (IST)

    आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टक्‍कर राजस्‍थान रॉयल्‍स से हो रही है। पहले बैटिंग करते उतरी हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। SRH ने ईशान किशन के शतक और ट्रेविस हेड की फिफ्टी की दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बना दिए।

    Hero Image
    हैदराबाद ने बनाए 286 रन। इमेज- बीसीसीआई- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टक्‍कर राजस्‍थान रॉयल्‍स से हो रही है। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर बना दिया। SRH ने ईशान किशन के शतक और ट्रेविस हेड की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन बना दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद के बल्‍लेबाजों ने राजस्‍थान के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। राजस्‍थान के 3 गेंदबाजों ने 50 से ज्‍यादा रन खर्च किए। जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 19 की इकोनॉमी से 76 रन लुटा दिए। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

    IPL में सबसे महंगे गेंदबाजी के आंकड़े

    • 0/76 - जोफ्र आर्चर बनाम राजस्‍थान, 2025
    • 0/73 - मोहित शर्मा बनाम दिल्‍ली, 2024
    • 0/70 - बेसिल थम्पी बनाम आरसीबी, 2018
    • 0/69 - यश दयाल बनाम कोलकाता, 2023
    • 1/68 - रीस टॉपली बनाम मुंबई, 2024
    • 1/68 - ल्यूक वुड बनाम दिल्‍ली, 2024

    IPL में सबसे ज्‍यादा टीम स्कोर

    • 287/3 - हैदराबाद बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
    • 286/6 - हैदराबाद बनाम राजस्‍थान, हैदराबाद, आज*
    • 277/3 - हैदराबाद बनाम मुंबई, हैदराबाद, 2024
    • 272/7 - कोलकाता बनाम दिल्‍ली, विशाखापत्तनम, 2024
    • 266/7 - हैदराबाद बनाम दिल्‍ली, दिल्ली, 2024
    • 263/5 - आरसीबी बनाम पुणे, बेंगलुरु, 2013

    IPL में सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीम

    • 14.1 ओवर - आरसीबी बनाम पंजाब, 2016
    • 14.1 ओवर - हैदराबाद बनाम राजस्‍थान, आज
    • 14.4 ओवर - हैदराबाद बनाम मुंबई, 2024
    • 14.5 ओवर - हैदराबाद बनाम दिल्‍ली, 2024

    1000 IPL रन के लिए सबसे कम गेंदें

    • 545 - आंद्रे रसेल
    • 594 - हेनरिक क्लासेन
    • 604 - वीरेंद्र सहवाग
    • 610 - ग्लेन मैक्सवेल
    • 617 - यूसुफ पठान
    • 617 - सुनील नरेन

    IPL में सबसे ज्‍यादा पावरप्ले टोटल

    • 125/0 - हैदराबाद बनाम दिल्‍ली, दिल्ली, 2024
    • 107/0 - हैदराबाद बनाम लखनऊ, हैदराबाद, 2024
    • 105/0 - कोलकाता बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2017
    • 100/2 - चेन्‍नई बनाम पंजाब, वानखेड़े, 2014
    • 94/1 - हैदराबाद बनाम राजस्‍थान, हैदराबाद, 2025*
    • 93/1 - पंजाब बनाम कोलकाता, कोलकाता, 2024

    मैच में लगीं 46 बाउंड्री

    इस मुकाबले में हैदराबाद के बल्‍लेबाजों ने कुल 46 बाउंड्री लगाईं। ईशान किशन ने 11 चौके-6 छक्‍के तो ट्रेविस हेड ने 9 चौके और 3 छक्‍के लगाए। यह आईपीएल में एक मैच में सबसे ज्‍यादा बाउंड्री हैं। इससे पहले आईपीएल के एक मैच में 42 बाउंड्री लगी थीं।

    टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा 250+ स्कोर

    4 - सनराइजर्स हैदराबाद

    3 - सरे (इंग्‍लैंड की काउंटी टीम)

    3 - भारतीय क्रिकेट टीम

    ये भी पढ़ें: SRH vs RR: ईशान किशन का तूफानी शतक, BCCI ने छीना कॉन्ट्रैक्ट, टीम इंडिया से भी हुए बाहर, अब 'डेब्यू' में किया धमाल