Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'IPL 2025 में बंद करो नाच, गाना', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने BCCI के सामने रख दी हैरान करने वाली बात, क्या फैसला लेगा भारतीय बोर्ड?

    Updated: Tue, 13 May 2025 10:16 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के एक पूर्व कप्तान ने बीसीसीआई के आईपीएल-2025 के स्थागित करने के फैसले को सही ठहराया है। उन्होंने कहा है कि जो स्थिति थी उसे देखते हुए ये फैसला सही था। आईपीएल-2025 अब शुरू होने वाला है और ऐसे में इस दिग्गज ने बीसीसीआई से एक खास अपील भी की है।

    Hero Image
    भारत के पूर्व कप्तान ने बीसीसीआई से की खास अपील

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 का नया शेड्यूल सामने आ गया है। बीसीसीआई ने सोमवार रात को लीग के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी किया। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के कारण इस लीग को एक सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया गया था। अब 17 मई से ये लीग दोबारा शुरू होगी। इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से खास अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 मई को पहला मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। गावस्कर ने बीसीसीआई से आईपीएल के आयोजन को लेकर बड़े बदलावों की मांग की है। गावस्कर ने आईपीएल में ऐसी चीजों को बंद करने को कहा है जो लगातार चलती रहती हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइजियों में चिंता, कुछ का लौटना तय तो कुछ नहीं लेंगे हिस्सा! कमिंस व ट्रेविस हेड की वापसी पक्की

    बंद कर दो नाच, गाना

    गावस्कर ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को ध्यान में रखते हुए ये अपील की है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल मैच के दौरान जो डीजे बजता है और चीयरलीडर्स डांस करती हैं उसे बंद कर देना चाहिए। गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा, "मैं जो सच में देखना चाहता हूं, अब कुछ मैच ही बचे हैं, तकरीबन 60 मैच हो चुके हैं। मुझे लगता है कि 15-16 मैच बचे हैं। मैं उम्मीद करूंगा कि कुछ परिवार वालों ने अपने करिबियों को खोया है। मैं कहना चाहता हूं कि अब मैचों में कोई म्यूजिक न हो। ओवर के बीच में डीजे न बजे।"

    उन्होंने कहा, "ये कुछ भी नहीं हो। मैच खेले जाने चाहिए। दर्शकों को आने दो। टूर्नामेंट सरल तरीके से होने दो। चीयरलीडर्स का डांस न हो। सिर्फ क्रिकेट हो और ये जिन परिवार वालों ने अपने खोए हैं उनका सम्मान करने का अच्छा तरीका होगा।"

    आईपीएल स्थागित करना सही फैसला

    गावस्कर ने कहा है कि आईपीएल को स्थागित करने का बीसीसीआई का फैसला सही था क्योंकि जब सीमा पर लड़ाई हो रही है तो खेल के लिए जगह नहीं है। उन्होंने कहा, "निलंबन अचानक से हुआ और ये सही भी था क्योंकि इस मौके पर, इस तरह की स्थिति में खेल के लिए कोई जगह नहीं है। लेकिन अब सीजफायर हो चुका है। अब लीग शुरू की जा सकती है।"

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: अब आईपीएल में नहीं लौटेंगे जोस बटलर और विल जैक्स! ECB ने लिया हैरान करने वाला फैसला