Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: अब आईपीएल में नहीं लौटेंगे जोस बटलर और विल जैक्स! ECB ने लिया हैरान करने वाला फैसला

    Updated: Tue, 13 May 2025 07:45 PM (IST)

    आईपीएल-2025 का नया शेड्यूल सामने आ गया है। लीग की शुरुआत 17 मई से हो रही है। हालांकि इसमें इंग्लैंड के कुछ विदेशी खिलाड़ी नदारद रह सकते हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक फैसला किया है जिसके कारण गुजरात टाइटंस और आरसीबी को बड़ा झटका लग सकता है।

    Hero Image
    जोस बटलर बाकी आईपीएल-2025 से रह सकते हैं बाहर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाक युद्ध के कारण सप्ताह भर के लिए स्थागित किए गए आईपीएल -2025 का नया शेड्यूल सामने आ गया है। बीसीसीआई ने सोमवार देर रात इसका एलान किया और बताया कि 17 मई से लीग दोबारा शुरू होगी। लेकिन इसमें अब इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी शायद ही खेलते हुए दिखाई दें। उनके खेलने की संभावना न के बराबर दिख रही है और इसका कारण है इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड का एक फैसला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड को जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 मई से इकलौता टेस्ट मैच खेलना है। ये मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मई से होनी है और टी20 सीरीज की शुरुआत छह जून से होगी।

    यह भी पढ़ें- 17 मई को RCB फैंस देंगे Virat Kohli को टेस्‍ट रिटायरमेंट पर खास ट्रिब्यूट, IPL के मैच में अनोखा नजारा देखने को मिलेगा

    पांच खिलाड़ियों का हुआ चयन

    इन सभी सीरीजों के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। नए कप्तान हैरी ब्रूक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। सेलेक्टर्स ने टीम में पांच खिलाड़ी ऐसे चुने हैं जो आईपीएल-2025 में खेल रहे हैं जिसमें जोस बटलर गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स, विल जैक्स मुंबई इंडियंस, जैकब बैथेल आरसीबी का हिस्सा हैं। वहीं फिल सॉल्ट को भी चुना गया है, लेकिन वह टी20 टीम में हैं जिसकी शुरुआत छह जून से होगी जबकि आईपीएल का फाइनल तीन जून को खेला जाएगा।

    बाकी बटलर, आर्चर, जैक्स और बैथेल को वनडे टीम में चुना गया है। वहीं बैथेल, बटलर, जैक्स को टी20 टीम में भी चुना गया है। सॉल्ट और जेमी ओवरटन भी टी20 टीम में हैं। ओवरटन को वनडे टीम में भी चुना गया है। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं, लेकिन ये टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और इसी कारण ओवरटन को परेशानी नहीं आएगी।

    गुजरात और आरसीबी की मुश्किल

    बटलर और बैथेल अगर नहीं आते हैं तो इससे गुजरात और आरसीबी की परेशानियां बढ़ सकती हैं। ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ के करीब खड़ी हैं। बटलर ने गुजरात की सफलता में अहम रोल निभाया है। वहीं फिल सॉल्ट की चोट के बाद आरसीबी ने बैथेल को मौका दिया था और वह प्रभावित करने में सफल रहे थे। इसलिए आरसीबी उनको खोना नहीं चाहेगी। जहां तक आर्चर की बात है तो राजस्थान भी प्लेऑफ की रेस से बाहर है। उन्हें भी आईपीएल खेलने के बाद अपने देश के लिए खेलने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

    यह भी पढे़ं- 'Rohit Sharma और Virat Kohli नहीं खेलेंगे ODI WC 2027…’, महान क्रिकेटर के दावे ने भारतीय फैंस को दिया करारा झटका