17 मई को RCB फैंस देंगे Virat Kohli को टेस्ट रिटायरमेंट पर खास ट्रिब्यूट, IPL के मैच में अनोखा नजारा देखने को मिलेगा
RCB Fans Virat Kohli Test Retirement आईपीएल 2025 का रोमांचक एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। 17 मई को आरसीबी की टीम का सामना केकेआर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जाना है। इस दिन स्टेडियम में विराट कोहली को टेस्ट रिटायरमेंट पर आरसीबी फैंस खास ट्रिब्यूट देंगे। इसके लिए फैंस ने एक स्पेशल प्लान बनाया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli RCB Vs KKR: आईपीएल 2025 का रोमांचक एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चलते लीग को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब आईपीएल फिर से शुरू होने जा रहा है।
आईपीएल के स्टेज ग्रुप के बचे मैचों को 17 मई से अलग-अलग छह स्थानों पर खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला तीन जून को आयोजित होगा। 17 मई को आरसीबी की टीम का सामना केकेआर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जाना है। इस दिन स्टेडियम में टेस्ट से रिटायरमेंट लेने वाले विराट कोहली को आरसीबी फैंस खास ट्रिब्यूट देंगे।
Virat Kohli को टेस्ट रिटायरमेंट पर ट्रिब्यूट देने का बनाया प्लान
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli Test Retirement) ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। उनके इस फैसले से फैंस का दिल टूट चुका हैं। कोहली को टेस्ट में फेयरवेल नहीं मिलने से फैंस काफी ज्यादा नाराज हैं।
इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अभियान जारी किया, जिसमें उन्होंने फैंस से ये अपील की है कि वह चिन्नास्वामी में 17 मई (RCB Vs KKR IPL Match 2025) को सफेद रंग की टेस्ट जर्सी या सफेद रंग के कपड़े पहनकर मैदान पर पहुंचे, ताकि वह विराट कोहली को टेस्ट रिटायरमेंट पर ट्रिब्यूट दे सकें। अब 17 मई को चिन्नास्वामी का मैदान पूरा सफेद रंग के कपड़े पहने फैंस से भरा हुआ नजर आएगा।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Retirement: 3 कारण, क्यों रोहित की तरह विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
Virat Kohli ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से ली विदाई
विराट कोहली ने अपने टेस्ट से संन्यास का एलान करते हुए कहा था,
"टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवनभर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रण लंबे दिन छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। मैं इस फॉर्मेट से दूर हो रहा हूं, लेकिन यह आसान नहीं है। हालांकि, यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कही ज्यादा दिया है। मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं- खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर एक इंसान के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा। #269, साइनिंग ऑफ"
यह भी पढ़ें: IPL 2025 New Schedule: इस ऐतिहासिक स्टेडियम में होगा आईपीएल-2025 का फाइनल, बस ऐलान बाकी!
RCB fans request everyone to wear Test White jersey to give a great tribute to Virat Kohli. 👏❤️
- Amazing initiative by the fans! pic.twitter.com/phcg0ZfGMQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 13, 2025
Didn’t many of them wear white last time too? oh wait, that was just RCB’s insecurity filter. pic.twitter.com/7FznmnqZZY
— Abhishek Singh (@abbhishrek) May 13, 2025
Yes it is the best way to pay tribute to a master and genius, Virat Kohli.
— Aasif Shah (@ShahAasifpir) May 13, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।