Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 New Schedule: इस ऐतिहासिक स्टेडियम में होगा आईपीएल-2025 का फाइनल, बस ऐलान बाकी!

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के नए शेड्यूल का एलान कर दिया है। हालांकि अभी तक फाइनल और प्लेऑफ के मैचों के वेन्यू का ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ऐतिहासिक स्टेडियम में फाइनल कराया जाना है लेकिन बीसीसीआई ने एक बात के कारण अभी तक घोषणा नहीं की है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 13 May 2025 04:07 PM (IST)
    Hero Image
    इस स्टेडियम में खेला जा सकता है फाइनल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने आईपीएल-2025 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। 18वें सीजन के बाकी के बचे 17 मैच छह स्टेडियमों में खेले जाएंगे। भारतीय बोर्ड ने अभी तक प्लेऑफ और फाइनल मैच के स्थलों का ऐलान नहीं किया है। बीसीसीआई ने सोमवार देर रात बयान जारी करते हुए कहा था कि प्लेऑफ और फाइनल मैच के स्थलों का एलान बाद में किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने फाइनल मैच के लिए वेन्यू चुन लिया है लेकिन अभी ऐलान नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच आयोजित करा सकती है।

    यह भी पढ़ें-IPL 2025 से पहले PSL को फिर से शुरू करने की तैयारी, PCB के प्लान का हुआ खुलासा

    इस बात का है डर

    बीसीसीआई ने इस बात की घोषणा अभी इसलिए नहीं की है क्योंकि वह मौसम पर नजर रखे हुए है। अगर अहमदाबाद का मौसम तीन जून को होने वाले फाइनल के लिए उपयुक्त नहीं रहेगा तो प्लान में बदलाव हो सकता है। फाइनल के अलावा इस मैदान पर एक जून को होने वाले दूसरे क्वालिफायर का भी आयोजन हो सकता है। बोर्ड बेहद करीबी तौर पर पूरे देश के मौसम पर नजर बनाए रखे हुए है। अभी तक की मौसम रिपोर्ट के मुताबिक मैचों के समय अहमदाबाद में बारिश की संभावना नहीं है।

    मुंबई में हो सकते हैं दो प्लेऑफ

    जहां तक शुरुआती दो प्लेऑफ मैचों की बात है ये मैच मुंबई में हो सकते हैं। पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मैच की मेजबानी वानखेड़े स्टेडियम को मिल सकती है, लेकिन इसे लेकर अभी तक अंतिम फैसला नहीं किया गया है। इसका फैसला भी मानसून पर निर्भर है। बीते कुछ दिनों में मुंबई में बारिश हुई है और तब से मौसम पर सभी की नजरें हैं। बीसीसीआई जल्द ही इसे लेकर फैसला कर सकती है। अगर उत्तर में चुने गए तीन वेन्यू- दिल्ली, लखनऊ और जयपुर बारिश से प्रभावित नहीं होते हैं तो फिर यहां भी प्लेऑफ मैच हो सकते हैं।

    नए शहरों में नहीं होंगे मैच

    रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने दो छह शहर चुने हैं उनमें ही प्लेऑफ और फाइनल मैच कराने की व्यवस्था की जाएगी। बीसीसीआई किसी भी कीमत में नए स्टेडियमों का चयन नहीं करेगा। इसके पीछे लॉजिस्टिक का मुद्दा है। इसी कारण बीसीसीआई ने कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, धर्मशाला को वेन्यू नहीं चुना क्योंकि जिन टीमों के ये घरेलू मैदान हैं वहां उनको एक-एक ही मैच खेलने हैं, ऐसे में बाकी मैचों के लिए दिक्कत आती।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 New Schedule: आईपीएल के नए शेड्यूल में किस स्टेडियम को मिले कितने मैच? पूरी लिस्ट देखें यहां