Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli Test Retirement: 3 कारण, क्यों रोहित की तरह विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

    Virat Kohli Test Retirement Reasons भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा की तरह अब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। विराट कोहली ने क्रिकेट के लंबे प्रारूप को छोड़ने का फैसला लिया जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- 269 Signing off।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 12 May 2025 12:28 PM (IST)
    Hero Image
    3 कारण, क्यो Virat Kohli ने Test Cricket Retirement लिया

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। Virat Kohli Test Retirement Reasons: भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा की तरह अब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। विराट कोहली ने क्रिकेट के लंबे प्रारूप को छोड़ने का फैसला लिया, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट ने इंस्टा पर लिखा है- 269 Signing off। उनका टेस्ट कैप का नंबर 269 है। किंग कोहली के रिटायरमेंट के फैसले से फैंस का दिल टूट चुका है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस फैसले के बाद भावुक नजर आ रहे हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कि विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के 3 बड़े कारण।

    Virat Kohli ने Test Cricket से लिया संन्यास

    विराट ने अपने टेस्ट से रिटायरमेंट का एलान करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 

    टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवनभर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रण लंबे दिन छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। मैं इस फॉर्मेट से दूर हो रहा हूं, लेकिन यह आसान नहीं है। हालांकि, यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कही ज्यादा दिया है। मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं- खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर एक इंसान के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा। #269, साइनिंग ऑफ"

    View this post on Instagram

    A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

    3 कारण, क्यो Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

    1. युवाओं को मिले पर्याप्त मौके

    36 साल के विराट कोहली (Virat Kohli Test Career Ends) ने अपने टेस्ट में 123 मैच खेलते हुए 9230 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतकीय पारियां खेली। बढ़ती उम्र की वजह से कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया। कोहली चाहते होंगे कि अब युवाओं को ज्यादा-से-ज्यादा मौके मिले और भारतीय टीम को भविष्य के स्टार मिले, जो इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाए।

    2. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और लगातार टेस्ट फॉर्म में गिरावट

    कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बीते कुछ समय से बल्ला शांत नजर आ रहा था। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट एक ही तरीके से बार-बार आउट हो रहे थे। वह लगातार ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुए गेंदों पर विकेट के पीछे से आउट हो रहे थे। भले ही पर्थ टेस्ट में कोहली के बल्ले से नाबाद 100 रन की पारी निकली थी, लेकिन उसके बाद वह रन बनाने को जूझते नजर आए।

    यह भी पढ़ें: भारत के इंग्‍लैंड दौरे से पहले Virat Kohli ने किया टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का एलान, इंस्‍टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्‍ट

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT 2024-25 में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज से पहले भारत ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार झेली थी, जिसमें भी कोहली का बल्ला खामोश रहा था। तीन मैच में किंग कोहली 100 रन भी नहीं बना सके थे। ऐसे में लगातार टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में हो रही गिरावट की वजह से उन्होंने टेस्ट से संन्यास का फैसला लिया होगा।

    2011 से टेस्ट में डेब्यू करने वाले कोहली ने 2019 तक शानदार परफॉर्मेंस किया। उनका बैटिंग औसत 54 का था, जिसमें उन्होंने 27 शतक जड़े थे, लेकिन 2020 के बाद से उनका ग्राफ गिरता चला गया। 2020 से कोहली ने 39 मैच में 2028 रन बनाए हैं, जिसमें महज 3 शतक निकले।

    3. ODI World Cup 2027 पर करना चाहेंगे फोकस

    36 साल के विराट कोहली का अब मिशन सिर्फ वनडे विश्व कप 2027 खेलना होगा, जिसके लिए वह अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहेंगे। कोहली अपना वर्कलोड कम करना चाहेंगे, ताकि वह विश्व कप 2027 पर अपना पूरा फोकस कर सकें।