भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले Virat Kohli ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान, इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर 14 साल की टेस्ट यात्रा पर प्रकाश डाला। कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल प्रारूप से संन्यास लिया था। हालांकि कोहली वनडे प्रारूप खेलना जारी रखेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। कोहली ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये संन्यास की घोषणा की। विराट कोहली ने 123 टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 9230 रन बनाए। उन्होंने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था।
बता दें कि रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट संन्यास की घोषणा की। इससे तय हो गया है कि इंग्लैंड दौरे पर नई भारतीय टीम जाएगी।
कुछ ही समय पहले रिपोर्ट्स आईं थी कि विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। तब कुछ दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें इंग्लैंड सीरीज तक खेल जारी रखने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma और Virat Kohli के संन्यास के बाद कैसी होगी भारतीय टीम? देखें भारत का संभावित स्क्वाड
विराट कोहली का वायरल पोस्ट
कोहली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्ल्यू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें जीवनभर अपने साथ रखूंगा।'
उन्होंने आगे लिखा, 'सफेद कपड़ो में खेलना बहुत ही निजी अनुभव होता है। शांत वातावरण, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जैसे ही मैं इस प्रारूप से दूर होता हूं, यह आसान नहीं है - लेकिन यह सही लगता है।'
कोहली ने लिखा, 'मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं - खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा।
मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा। 269 साइनिंग ऑफ।
View this post on Instagram
विराट का टेस्ट करियर
याद दिला दें कि विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल प्रारूप से संन्यास लिया था। अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से विदाई ली। बहरहाल, कोहली वनडे प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे। कोहली के टेस्ट आंकड़े शानदार हैं।
'किंग कोहली' ने 123 टेस्ट की 210 पारियों में 13 बार नाबाद रहते हुए 9230 रन बनाए। उनकी औसत 46.85 की रही। कोहली ने इस दौरान 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।