Shubhman Gill कैप्टेंसी के लिए पूरी तरह तैयार? टेस्ट में कप्तानी का अनुभव नहीं, विदेशी धरती पर खराब औसत!
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के अगले टेस्ट कैप्टन हो सकते हैं। 23 या 24 मई को होने वाली बैठक में इसका एलान भी हो सकता है। इस मीटिंग में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम भी चुनी जाएगी। इस बीच आइए गिल के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा यह सवाल क्रिकेट गलियारों में गूंजने लगा है। अलग-अलग रिपोर्ट्स में अलग-अलग नाम सुझाए जा रहे हैं। शुभमन गिल से लेकर जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल टेस्ट कप्तानी की रेस में अग्रणी हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा जिस नाम की है वह हैं शुभमन गिल, गिल भारतीय टीम के कप्तान होंगे इसकी घोषणा 23 या 24 मई को हो सकती है।
BCCI के सूत्रों के अनुसार 23 या 24 मई को मुंबई में सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी। इस बैठक में कप्तान के एलान के साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम चुनी जाएगी। इस दौरे से भारतीय टीम नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत भी करने जा रही है। ऐसे में गिल अगर भारतीय टीम के कप्तान बनते हैं तो यह सवाल उठता है कि क्या वह कप्तानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
टेस्ट में कप्तानी का अनुभव नहीं
दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन गिल को 32 टेस्ट खेलने का अनुभव है। क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट की 59 पारियों में उन्होंने 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान टीम इंडिया के प्रिंस की औसत 35.05 की स्ट्राइक रेट 59.92 की रही है। इस प्रारूप में गिल 7 फिफ्टी और 5 सेंचुरी जड़ चुके हैं।
टेस्ट में कप्तानी का अनुभव नहीं
शुभमन गिल को टेस्ट में कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है। टेस्ट ही नहीं उन्होंने कभी वनडे में भी भारतीय टीम की कमान नहीं संभाली है। शुभमन गिल ने अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी की है। गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 4 मैच जीते हैं और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी का अनुभवन टेस्ट में काम नहीं आता है। जहां टी20 में 20 ओवर का गेम होता है वहीं टेस्ट मैच 5 दिन तक चलता है।
भारत के बाहर गिल के टेस्ट आंकड़े थोड़े चिंताजनक हैं। विदेशी जमीं पर गिल ने अब तक 13 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 29.50 की औसत से 649 रन बनाए हैं। विदेश में गिल 1 टेस्ट शतक ही जड़ सके हैं। इंग्लैंड में शुभमन गिल ने 3 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 14.66 की औसत से वह 88 रन ही बना सके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।