Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Rohit Sharma और Virat Kohli नहीं खेलेंगे ODI WC 2027…’, महान क्रिकेटर के दावे ने भारतीय फैंस को दिया करारा झटका

    Sunil Gavaskar Statement भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में ये कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे विश्व कप 2027 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। गावस्कर ने ये कहा कि ये दोनों बल्लेबाजों का 50 ओवर के इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन रह है लेकिन ये दोनों वनडे विश्व कप 2027 नहीं खेलेंगे।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 13 May 2025 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    Sunil Gavaskar ने बताया रोहित-विराट का भविष्य

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sunil Gavaskar Statement: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में ये कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे विश्व कप 2027 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। गावस्कर ने ये कहा कि ये दोनों बल्लेबाजों का 50 ओवर के इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन रह है, लेकिन ये दोनों वनडे विश्व कप 2027 नहीं खेलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunil Gavaskar ने बताया रोहित-विराट का भविष्य

    दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया हैं। रोहित ने 7 मई को ये घोषणा की कि वह टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले रहे हैं। वहीं, उनके रिटायरमेंट के 5 दिन बाद यानी 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास का एलान किया। इन दोनों दिग्गजों ने इससे पहले टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से एक साथ रिटायरमेंट लिया था। अब ये दोनों दिग्गज सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

    विराट और रोहित उस भारतीय टीम का हिस्सा रहे, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। टीम इंडिया का पिछले वनडे विश्व कप में भी प्रदर्शन कमाल का रहा था। फाइनल मैच में भारत ने बिना कोई मैच गंवाए एंट्री मारी थी। अब टीम इंडिया को वनडे विश्व कप 2027 में खेलना है।

    यह भी पढ़ें: 'एक मजाकिया बात ने Virat Kohli को बना दिया लीजेंड', किंग को करीब से जानने वाले पूर्व क्रिकेटर ने बताया किस्‍सा

    इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा,

    "उन्होंने खेल के इस प्रारूप में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया है। फिर से चयन समिति शायद 2027 विश्व कप पर ध्यान दे रही होगी। वे इस पर विचार कर रहे होंगे कि क्या वे 2027 विश्व कप के लिए टीम में शामिल हो पाएंगे? क्या वे उस तरह का योगदान दे पाएंगे जो वे कर रहे हैं?'। यह चयन समिति की विचार प्रक्रिया होगी। अगर चयन समिति सोचती है कि 'हां, वे कर सकते हैं', तो वे दोनों इसके लिए वहां मौजूद रहेंगे," गावस्कर ने स्पोर्ट्स को बताया। आज सोमवार 12 मई को।"

    गावस्कर ने कहा कि यह संभावना नहीं है कि वे दोनों भारतीय टीम में अपना स्थान बरकरार रख पाएंगे।गावस्कर ने आगे कहा कि नहीं, मुझे नहीं लगता कि वे खेलेंगे। मैं बहुत ईमानदार हूं। लेकिन, कौन जानता है, अगले साल या उसके आसपास, अगर वे शानदार फॉर्म में आ गए, और अगर वे शतक और शतक बनाते रहे, तो भगवान भी उन्हें नहीं छोड़ सकते। बता दें कि रोहित वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक 40 साल के हो जाएंगे, वहीं विराट 38 साल के हो जाएंगे।