'एक मजाकिया बात ने Virat Kohli को बना दिया लीजेंड', किंग को करीब से जानने वाले पूर्व क्रिकेटर ने बताया किस्सा
विराट कोहली जब 12 साल की उम्र में पहली बार राजकुमार शर्मा के पास पहुंचे तो उनके करीब एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी खड़ा था। इन्होंने कोहली को बल्लेबाजी करते देखा और बारीकियां सिखाईं। कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि एक मजाकिया बात ने विराट को खेल का लीजेंड बना दिया। पूर्व गेंदबाज ने बताया कि उन्हें विराट में क्या एक्स फैक्टर दिखा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने बताया कि एक मजाकिया बात ने कैसे विराट कोहली को क्रिकेट का लीजेंड बना दिया। कोहली ने 12 मई को टेस्ट प्रारूप से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने 123 टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 9230 रन बनाए।
अतुल वासन ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि उन्होंने पहली बार विराट कोहली को तब देखा, जब वो महज 12 साल के थे। भारत के लिए चार टेस्ट और 9 वनडे खेलने वाले वासन ने बताया कि महज 12 साल के विराट कोहली अपने भाई और पिता प्रेम नाथ कोहली के साथ दिल्ली स्थित पश्चिम विहार में राजकुमार शर्मा की एकेडमी में आए थे।
वासन ने कहा कि वो कभी उस दृश्य को नहीं भूल पाते कि कैसे पिता प्रेम नाथ कोहली के स्कूटर के पीछे विराट कोहली किट बैग लेकर आते थे। वासन ने बताया कि सालों पहले रविवार की सुबह मोटे गाल वाले विराट अपने पिता और भाई विकास के साथ एकेडमी पहुंचे।
वासन ने बताया मजेदार किस्सा
वासन ने कहा, 'हर स्टूडेंट की तरह विराट कोहली को पैड पहनकर कुछ गेंदों का सामना करने के लिए कहा गया। एक शॉट, फिर एक और शॉट और यह जारी रहा। 10 शॉट के बाद वासन और राजकुमार ने एक-दूसरे को देखा और मजाकिया लहजे में कहा, 'विराट कोहली को छोड़ दो, दूसरे भाई को पढ़ा-लिखा लो।'
यह भी पढ़ें: Virat Kohli पहुंचे वृंदावन, पत्नी अनुष्का संग लिया प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद; 1300 से ज्यादा KM का सफर किया तय
वासन ने सिखाई बारीकियां
वासन और राजकुमार शर्मा को शायद ही अंदाजा था कि यहां से विराट के महान बनने की यात्रा शुरू होगी। वासन ने युवा क्रिकेटर को खेल की बारीकियां सिखानी शुरू की। पहली मुलाकात के आठ साल बाद वासन ने विराट कोहली का चयन रणजी ट्रॉफी स्क्वाड में किया। बस फिर क्या। 12 साल का बच्चा अब खेल का लीजेंड बनने की राह पर आगे बढ़ गया।
वासन ने क्या कहा
वासन ने टाइम्सऑफ इंडिया डॉट कॉम से बातचीत में कहा, 'मुझे बचपन का विराट याद है। वो राजकुमार की एकेडमी में आया और तब 12 साल का था। मुझे अब भी वो पल याद है। तब भी उसमें कुछ स्पेशल था। हालांकि, हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि वो इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। किसी ने भी इसका अनुमान नहीं लगाया था।'
ऐसे मिलती है प्रतिभा
वासन ने कहा, 'मुझे याद है जब पहली बार सचिन तेंदुलकर के साथ दौरा किया था। वो 16 साल के थे। विराट भी विशेष थे, लेकिन इतनी प्रतिभा के बावजूद कोई सफलता की गारंटी नहीं ले सकता। कई पहलुओं को सही जगह पर लगना होता है। महान बनने के लिए ध्यान बरकरार रखना पड़ता है और लगातार अगले कदम के बारे में सोचना रहता है। सिर्फ प्रतिभा से कुछ नहीं होता। कई लोग प्रतिभाशाली होते हैं, लेकिन वहां टिकने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।'
आईपीएल खेलना जारी रखेंगे
अतुल वासन ने बताया कि विराट कोहली ने खेला और खेल पर राज किया और वो आईपीएल करियर का आनंद उठा रहे हैं। वो बहुत फिट हैं। टेस्ट क्रिकेट शारीरिक और मानसिक रूप से काफी मांग रखता है और हर किसी की मानसिकता ऐसा करने की नहीं होती। विराट यह समझते हैं। वो जिंदगी का आनंद उठाना चाहते हैं और अब कुछ साबित करने को नहीं है। वो आईपीएल में खेलेंगे और ओलंपिक्स का लक्ष्य बना रहे हैं। वो ओलंपिक्स खेलना चाहते हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।