Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड में दम दिखाने को तैयार थे विराट कोहली, इंडिया-ए से भी खेलने का बना लिया था मन, कोच ने किया बड़ा खुलासा

    Updated: Mon, 12 May 2025 10:10 PM (IST)

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लेकिन उनके इस फैसले के बाद दिल्ली टीम के कोच और पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। सरनदीप सिंह ने कहा है कि कोहली इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहते थे और तैयारी के लिए इंडिया-ए के लिए भी खेलना चाहते थे।

    Hero Image
    विराट कोहली के संन्यास से हैरान हुए दिल्ली के कोच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर और इस समय दिल्ली की टीम के कोच सरनदीप सिंह ने विराट कोहली को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता ने कहा है कि वह कोहली के संन्यास की खबर सुनकर हैरान हैं क्योंकि कोहली ने उनसे इंग्लैंड में खेलने और वहां शतक जमाने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरनदीप ने कहा है कि उनकी कोहली से रणजी ट्ऱॉफी मैच के दौरान बात हुई थी और इस बल्लेबाज ने उनसे कहा था कि वह इंग्लैंड दौरे पर बतौर सीनियर बल्लेबाज खेलने को तैयार हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद जब बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने की हिदायत दी थी तो कोहली ने रेलवे के खिलाफ मैच में दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

    यह भी पढे़ं- 'मैं उससे बात करूंगा', विराट कोहली के संन्यास पर आया बचपन के कोच का बड़ा बयान, शुभमन गिल ने भी लिखी दिल की बात

    इंडिया-ए से खेलने को भी थे तैयार

    सरनदीप सिंह ने जियोस्टार से बात करते हुए कहा कि सिर्फ कोहली ही जानते हैं कि उन्होंने टेस्ट से संन्यास क्यों लिया। इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, "सिर्फ वही जानते हैं। हर कोई हैरान है। इस बात के कोई संकेत नहीं थे। न ही मैंने किसी से इसके बारे में सुना था। आईपीएल में जिस तरह से खेल रहे हैं वो देखिए। वह शानदार फॉर्म में हैं।"

    सरनदीप ने बताया, "मैंने उनसे पूछा था कि क्या वो इंग्लैंड दौरे से पहले कुछ काउंटी क्रिकेट मैच खेलेंग? तो उन्होंने कहा, नहीं पाजी मैं इंडिया-ए के मैच खेलूंगा। दो इंडिया-ए के मैच खेलूंगा जिससे टेस्ट सीरीज के लिए मैं अपनी तैयारी करूंगा। उनके पास प्लान था। अचानक से उन्हें टेस्ट करियर खत्म करते देखना हैरान करने वाली बात है। उनकी फिटनेस की भी समस्या नहीं है। फॉर्म का भी मुद्दा नहीं है।"

    तीन-चार शतक बनाने की थी सोच

    सरनदीप ने बताया कि कोहली की कोशिश थी कि वह इंग्लैंड सीरीज में तीन-चार शतक जमाएं। उन्होंने कहा, "रणजी ट्रॉफी के दौरान उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं इंग्लैंड में तीन-चार शतक जमाना चाहता हूं। टीम में सीनियर बल्लेबाज होने के नाते मुझे जिम्मेदारी लेनी होगी।"

    कोहली टेस्ट में 10,000 रन पूरे नहीं कर पाए। उन्होंने 123 मैचों में 9,230 रन बनाए। टेस्ट में उनके नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं।

    यह भी पढे़ं- 'मेरे पास वापस देने कुछ नहीं है', विराट कोहली के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर को याद आया अपना फेयरवेल टेस्ट और खास गिफ्ट