Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे पास वापस देने कुछ नहीं है', विराट कोहली के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर को याद आया अपना फेयरवेल टेस्ट और खास गिफ्ट

    Updated: Mon, 12 May 2025 07:53 PM (IST)

    दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट संन्यास को लेकर भावुक हो गए। कोहली के टेस्ट संन्यास के मौके पर सचिन को अपना फेयरवेल टेस्ट याद आ गया। इस मौके पर सचिन ने कोहली के लिए एक पोस्ट लिखा है जिसमें खास तोहफे का जिक्र किया।

    Hero Image
    विराट कोहली के संन्यास पर भावुक हुए सचिन तेंदुलकर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके संन्यास पर दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर भावुक हो गए हैं और उन्हें अपना फेयरवेल टेस्ट याद आ गया है। कोहली वो खिलाड़ी थे जिन्हें सचिन का उत्तराधिकारी माना गया था। कोहली ने सचिन के कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। हालांकि, कई छूट भी गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ने सोमवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखते हुए अपने टेस्ट संन्यास की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि ये उनके लिए आसान फैसला नहीं था। कोहली के संन्यास के बाद पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई। उनके लिए कई लोगों ने पोस्ट किया। सचिन तेंदुलकर भी इसमें शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने गुपचुप लिया संन्यास का फैसला, खास को भी नहीं लगने दी भनक, सामने आया सबसे बड़ा सच

    सचिन को याद आया खास तोहफा

    सचिन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अब जब तुम रिटायर हो गए हो। मुझे 12 साल पहले मेरे आखिरी टेस्ट मैच में तुम्हारे द्वारा किया गया वो काम आ रहा है जब तुमने मुझे तोहफे में तुम्हारे पिता द्वारा दिया गया वो धागा मुझे दिया था। मेरे लिए उसे कबूल करना काफी निजी था, लेकिन वो अभी तक मेरे दिल में है। मेरे पास वापस देने के लिए कुछ नहीं है। लेकिन ये जान लो कि तुम्हारे साथ मेरी शुभकामनाएं हैं।"

    सचिन ने आगे लिखा, "आपकी विरासत। विराट, आपने कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया है कि वह क्रिकेट को चुनें। आपका टेस्ट करियर शानदार रहा है। आपने भारतीय क्रिकेट को रनों से ज्यादा काफी कुछ दिया है। आपने नई पीढ़ी को जुनूनी फैंस और खिलाड़ी दिए हैं। शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई।"

    पूरे नहीं कर पाए ये काम

    कोहली से उम्मीद की जा रही थी कि वह सचिन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, लेकिन अब इसकी संभावना नजर नहीं आ रही है। कोहली के अभी 82 इंटरनेशनल शतक हैं। उनको सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए अभी 19 शतक और चाहिए। कोहली अब सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलेंगे क्योंकि टी20 इंटरनेशनल से पहले पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वनडे क्रिकेट में भी उनका करियर उम्र को देखते हुए ज्यादा लंबा नहीं दिख रहा है।

    कोहली टेस्ट में अपने 10,000 रन भी पूरे नहीं कर पाए। उनके 123 मैचों में 9230 रन हैं। वह दस हजार टेस्ट रनों से 770 रन दूर रह गए। टेस्ट में उनके 30 शतक हैं।

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli सहित इन 9 क्रिकेटर्स ने साल 2025 में क्रिकेट को कहा अलविदा, 4 खिलाड़‍ियों ने सभी प्रारूपों से लिया संन्‍यास