Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने गुपचुप लिया संन्यास का फैसला, खास को भी नहीं लगने दी भनक, सामने आया सबसे बड़ा सच

    विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद मानो जैसे विश्व क्रिकेट में भूचाल आ गया। कोहली ने अपने संन्यास की प्लानिंग कुछ ऐसे की कि अपने खास को भी पता नहीं चलने दिया। कोहली के खास ने उनके संन्यास पर हैरानी जताई है और उन्हें शुक्रिया भी कहा है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 12 May 2025 06:07 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली ने अपने खास को भी नहीं दी संन्यास की जानकारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ये बहुत आम है कि जब कोई खिलाड़ी अपने करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला करता है तो वह अपने खास लोगों से बात जरूर करता है। उनसे राय लेता है। विराट कोहली ने सोमवार को अपने करियर में एक बहुत बड़ा कदम उठाया और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। लेकिन उन्होंने अपने एक खास शख्स को इसके बारे में भनक तक नहीं लगने दी। कोहली के संन्यास की खबर सुनकर ये शख्स हैरान रह गया और इसे विश्वास तक नहीं हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये शख्स कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया में लंबे समय तक विराट कोहली के साथ रहे पूर्व कोच रवि शास्त्री हैं। जब कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे तब अधिकतर समय शास्त्री टीम के कोच थे। दोनों की दोस्ती काफी गहरी मानी जाती है, लेकिन कोहली ने शास्त्री को भी इस बारे में नहीं बताया। शास्त्री ने कोहली के रिटायरमेंट पर हैरानी जाहिर की है।

    यह भी पढे़ं-ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ विराट कोहली के संन्यास का जिक्र, DGMO राजीव घई ने बताई अपने दिल की बात

    शास्त्री ने किया पोस्ट

    शास्त्री ने कहा है कि वह कोहली के संन्यास की खबर सुनकर हैरान हैं। भारत के पूर्व कोच ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "विश्वास नहीं हो रहा कि तुमने संन्यास ले लिया। आप मौजूदा समय के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और जिस तरह से आपने क्रिकेट खेली और कप्तानी की उससे आप टेस्ट क्रिकेट के सच्चे राजदूत हैं। आपने जो यादें सभी लोगों, खासकर मुझे दी हैं उनके लिए शुक्रिया। ये वो हैं जिनको मैं ताउम्र सहेज के रखूंगा।"

    नहीं मिला फेयरवेल टेस्ट

    कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में इसी साल तीन से पांच जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट था। इसी के बाद कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट की अटकले लगाई जा रहीं थीं। हालांकि, माना जा रहा था कि कोहली इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे और फिर इसके बाद कुछ बड़ा फैसला कर सकते हैं, लेकिन एक दिन पहले ही खबर आई थी कि कोहली ने बीसीसीआई को टेस्ट संन्यास के बारे में बता दिया है। माना जा रहा था कि बीसीसीआई अधिकारी कोहली से बात कर उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए मनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

    यह भी पढ़ें- Virat Controversial Moments: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की कन्ट्रोवर्सी, यहां देखें उन पलों की लिस्ट