Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli सहित इन 9 क्रिकेटर्स ने साल 2025 में क्रिकेट को कहा अलविदा, 4 खिलाड़‍ियों ने सभी प्रारूपों से लिया संन्‍यास

    भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है। कोहली ने सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिये संन्‍यास की घोषणा की। इस साल कई क्रिकेटर्स किसी न किसी प्रारूप या सभी फॉर्मेट से संन्‍यास ले चुके हैं। विराट कोहली से पहले रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। इस साल सबसे ज्‍यादा बांग्‍लादेश के क्रिकेटर्स ने संन्‍यास लिया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 12 May 2025 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम की 'रन मशीन' विराट कोहली ने सोमवार को 14 साल के अपने टेस्‍ट करियर पर विराम लगा दिया। 'किंग कोहली' ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्‍स के जरिये टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली के साथ ही भारतीय टेस्‍ट टीम में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि पिछले साल दिसंबर में रविचंद्रन अश्विन और पिछले सप्‍ताह रोहित शर्मा ने संन्‍यास की घोषणा की थी। चलिए आपको ऐसे क्रिकेटर्स के नाम बताते हैं, जिन्‍होंने साल 2025 में किसी प्रारूप या फिर सभी फॉर्मेट्स से संन्‍यास लिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

    2025 में संन्‍यास लेने वाले इंटरनेशनल क्रिकेटर्स

    • विराट कोहली - भारत (टेस्‍ट)
    • मार्टिेन गप्टिल - न्‍यूजीलैंड (सभी प्रारूप)
    • तमीम इकबाल - बांग्‍लादेश (सभी प्रारूप)
    • मार्कस स्‍टोइनिस - ऑस्‍ट्रेलिया (वनडे)
    • दिमुथ करुणारत्‍ने - श्रीलंका (सभी प्रारूप)
    • स्‍टीव स्मिथ - ऑस्‍ट्रेलिया (वनडे)
    • मुश्फिकुर रहीम - बांग्‍लादेश (वनडे)
    • महमूदुल्‍लाह - बांग्‍लादेश (सभी प्रारूप)
    • रोहित शर्मा - भारत (टेस्‍ट)

    यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ विराट कोहली के संन्यास का जिक्र, DGMO राजीव घई ने बताई अपने दिल की बात

    कोहली का टेस्‍ट करियर

    याद दिला दें कि विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने के बाद टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। अब उन्‍होंने टेस्‍ट प्रारूप को अलविदा कहा। कोहली ने 123 टेस्‍ट में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।

    36 साल के विराट कोहली ने आखिरी बार सिडनी टेस्‍ट में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया था। तब भारतीय टीम को शिकस्‍त मिली थी और वह सीरीज 1-3 से गंवाकर देश लौटी थी। ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर कोहली का प्रदर्शन भी खराब रहा था, जहां वो पांच मैचों की आठ पारियों में केवल 90 रन बना सके थे।

    आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन

    बता दें कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए कोहली ने 11 मैचों में सात अर्धशतकों की मदद से 505 रन बनाए। उनकी औसत 63.12 की रही और 143.46 का स्‍ट्राइक रेट रहा।

    यह भी पढ़ें: विराट कोहली के वो 5 अधूरे सपने जो अब नहीं होंगे पूरे, पाकिस्तान की टेस्ट में कभी नहीं कर सके धुलाई