Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं उससे बात करूंगा', विराट कोहली के संन्यास पर आया बचपन के कोच क बड़ा बयान, शुभमन गिल ने भी लिखी दिल की बात

    विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा है कि अभी विराट में काफी क्रिकेट बाकी थी। राजकुमार ने कहा कि वह कोहली से बात करेंगे। कोहली के संन्यास पर भारत के अगले टेस्ट कप्तान माने जा रहे शुभमन गिल भी भावुक हो गए हैं।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 12 May 2025 08:54 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर भावुक हुए कोच और शुभमन गिल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के महानतम बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसी के साथ कोहली के 14 साल के टेस्ट करियर का अंत हो गया। कई लोग चाहते थे कि कोहली अभी और खेलें, लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपना फैसला किया। कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा है कि वह उनसे बात करेंगे। राजकुमा ने कहा कि कोहली के अंदर काफी क्रिकेट बची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं भारत की टेस्ट टीम के अगले कप्तान माने जा हे शुभमम गिल भी कोहली के संन्यास पर भावुक हो गए हैं। गिल ने कहा है कि उनके ऊपर कोहली की बल्लेबाजी का प्रभाल काफी है और ये बचपन से है। गिल को कोहली का असली उत्तराधिकारी माना जा रहा है। ठीक उसी तरह जिस तरह कोहली को सचिन तेंदुलकर का माना गया था।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 के लिए भारत नहीं लौटे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तो क्या करेगा CA? सामने आया बड़ा फैसला

    कोच ने क्या कहा

    कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा है कि कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास मिसाल है क्योंकि कई क्रिकेटर वेवजह अपने करियर को खींचते हैं, लेकिन कोहली ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा, "विराट टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर मिसाल कायम की है। हमने अक्सर देखा है कि हमारे क्रिकेटरों का संन्यास अच्छा नहीं होता, लेकिन हर कोई इस तरह संन्यास लेना चाहेगा। वह काफी क्रिकेट खेल सकता था, उसके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बचा है। लेकिन विराट का 'स्टाइल' हमेशा ही ऐसा रहा है। मैं उससे बात करूंगा, लेकिन यह उसका फैसला है। मैं उसके फैसले की सराहना करता हूं। भारतीय टीम में उसके योगदान और देश के लिए जो कुछ किया, उसके योगदान को सलाम करता हूं।"

    जो भी लिखूं कम है- गिल

    वहीं रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद गिल को कप्तानी की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। गिल ने कोहली के संन्यास पर भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, "जो कुछ भी मैं आपके लिए लिखूं पाजी, वो कभी भी उस भावना या प्रभाव को पूरी तरह व्यक्त नहीं कर सकता, जो आपने मुझ पर डाला है। जब मैं 13 साल का था और आपको बल्लेबाजी करते देखता था तो सोचता था कि कोई इतनी ऊर्जा मैदान पर कैसे ला सकता है और फिर जब आपके साथ मैदान साझा किया, तब समझ आया कि ऐसा सिर्फ आप ही कर सकते हैं। आपने न सिर्फ एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है, बल्कि लाखों लोगों की सोच को बदल कर रख दिया है। मुझे पता है कि टेस्ट क्रिकेट आपके लिए क्या मायने रखता था और मुझे उम्मीद है कि हमारी पीढ़ी उसी जुनून और समर्पण को आगे लेकर जाएगी।"

    यह भी पढे़ं- 'मेरे पास वापस देने कुछ नहीं है', विराट कोहली के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर को याद आया अपना फेयरवेल टेस्ट और खास गिफ्ट