IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइजियों में चिंता, कुछ का लौटना तय तो कुछ नहीं लेंगे हिस्सा! कमिंस व ट्रेविस हेड की वापसी पक्की
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का नया शेड्यूल सामने आ गया है। अब सभी फ्रेंचाइजियां अपने-अपने खिलाड़ियों को इकट्ठा करने की कोशिश में हैं। फ्रेंचाइजियों की चिंता खासकर अपने विदेशी खिलाड़ियों को लेकर है। कुछ विदेशी खिलाड़ियों का आना मुश्किल है तो वहीं कुछ खिलाड़ी वापस लोटेंगे। वहीं कुछ विदेशी खिलाड़ी अभी भारत में ही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन : भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए स्थगित हुआ आईपीएल 2025 की शुरुआत 17 मई से दोबारा होगी। इस बीच कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को छोड़ दें तो बाकी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल खेलने वापस लौटेंगे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में भी पैट कमिंस और ट्रेविस हेड का वापस आना लगभग तय है।
आईपीएल में 17 मैच शेष हैं और अब बाकी लीग मैच लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर और दिल्ली में खेले जाएंगे। प्लेऑफ के मुकाबलों के लिए स्थान अभी तय नहीं किए गए हैं। फाइनल तीन जून को खेला जाएगा। इस बीच, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भी विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिए विदेशी बोर्ड पर दबाव बना रहा है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, हम विदेशी बोर्ड से निजी तौर पर बात कर रहे हैं जबकि सभी फ्रेंचाइजियां भी सीधे अपने खिलाड़ियों के संपर्क में हैं। हमें उम्मीद है कि अधिकांश लौट आएंगे। इस बीच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि हम इस समय अपने सभी खिलाड़ियों से संपर्क कर रहे हैं। हमने निर्णय उन्हीं पर छोड़ा है। ये उनका व्यक्तिगत निर्णय होगा। इसका हम सम्मान करेंगे। जो खिलाड़ी खेलने का विकल्प चुनेंगे, उनके लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी का उपाय टीम प्रबंधन करेगा।
यह भी पढ़ें- 17 मई को RCB फैंस देंगे Virat Kohli को टेस्ट रिटायरमेंट पर खास ट्रिब्यूट, IPL के मैच में अनोखा नजारा देखने को मिलेगा
इन खिलाड़ियों की नहीं होगी वापसी
आईपीएल के इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया के 16 खिलाड़ी खेल रहे हैं। इनमें से ग्लेन मैक्सवेल व जोश हेजलवुड चोट के कारण नहीं लौटेंगे। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और ओपनर ट्रेविस हेड आईपीएल के शेष मैच खेलने भारत आएंगे। सनराइजर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और 25 मई को उनका अंतिम लीग मैच होना है। गुजरात टाइटंस के सभी विदेशी खिलाड़ी सभी मैचों के लिए उपलब्ध करेंगे। इनमें दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबादा और जेराल्ड कोएट्जी शामिल हैं। रबादा अभी भारत में ही हैं, जबकि कोएट्जी के बुधवार तक लौटने की आशा है।
पूर्व इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर भी बुधवार शाम तक अहमदाबाद में टीम से जुड़ जाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी जैक फ्रेजर मैकगर्क ने धर्मशाला की घटनाओं से व्यथित होकर वापसी न करने का मन बनाया है। हालांकि उसके दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे अन्य विदेशी खिलाड़ी टीम के साथ बने रहेंगे। पंजाब किंग्स को जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस की वापसी को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है। हालांकि कोच रिकी पोंटिंग दोनों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लिस को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम में चुना गया है और उनका निर्णय महत्वपूर्ण होगा। बाकी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रहने की संभावना है।
इन लोगों ने दिलाया भरोसा
चेन्नई सुपर किंग्स को डेवन कान्वे जैसे अधिकांश विदेशी खिलाड़ियों की वापसी का आश्वासन मिला है, जबकि रचिन रविंद्र की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा, संशोधित कार्यक्रम की घोषणा के बाद हम अपने विदेशी खिलाड़ियों से संपर्क कर रहे हैं। हमारा मैच 20 मई को है तो अभी काफी समय है। इसके अलावा ज्यादातर गैर ऑस्ट्रेलियाई विदेशी खिलाड़ी फिलहाल दुबई, सिंगापुर और मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं और जल्द ही लौटने वाले हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस को भी अपने खिलाड़ियों की वापसी का भरोसा है।
अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल मुकाबला
बीसीसीआइ ने अभी आईपीएल के प्लेऑफ व फाइनल मुकाबले के लिए स्थानों की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि एक जून को होने वाला क्वालीफायर-2 और तीन जून को फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में कराया जा सकता है। अगर पूर्वानुमान पूरी तरह से गलत साबित होते हैं तो योजना बदल सकती है, क्योंकि मौसम ही एकमात्र कारण है जिसकी वजह से बीसीसीआइ ने प्लेऑफ के लिए स्थानों की घोषणा नहीं की है। बोर्ड कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले देश भर में मानसून पर नजर रख रहा है।
हालांकि, उम्मीद है कि अभी अहमदाबाद में जून की शुरुआत में वर्षा की संभावना नहीं है। क्वालीफायर-1 व एलिमिनेटर के लिए मुंबई एक संभावित विकल्प बना हुआ है, लेकिन अंतिम निर्णय मानसून के आगमन के समय पर निर्भर करेगा। अगर दिल्ली, जयपुर या लखनऊ जैसे स्थानों पर वर्षा का असर नहीं पड़ता है, तो बोर्ड इनमें से किसी एक को चुन सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।