Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs IND: कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान? सुनील गावस्कर ने बताए तीन नाम

    पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अगले भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में तीन संभावित दावेदारों को चुना है। सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का नाम बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल भविष्य के भारतीय कप्तानों ट्रेन करने का सही मैदान है। उन्होंने धोनी कोहली और रोहित का भी नाम लिया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 16 May 2025 10:39 PM (IST)
    Hero Image
    सुनील गावस्कर ने बताए संभावित टेस्ट कप्तानों के नाम। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अगले भारतीय टेस्ट कप्तान को लेकर संभावनाओं का बाजार गरम है। हर क्रिकेट पंडित अपने-अपने विचार रख रहे हैं। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भविष्य के कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल भविष्य के भारतीय कप्तानों को ट्रेन करने का सही मैदान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट दौरे पर भारत की कप्तान कर सकते हैं। ऋषभ पंत उनके डिप्टी हो सकते हैं। इसके अलावा गावस्कर ने कहा कि गिल और पंत तथा श्रेयस अय्यर जैसे अन्य संभावित कप्तानों को तैयार होने में कम से कम दो साल लगेंगे।

    धोनी, रोहित और कोहली का दिया उदाहरण

    स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम पर एक सवाल के जवाब में गावस्कर ने कहा, हमारे सुपर कप्तानों (एमएस धोनी, रोहित, विराट) के स्तर तक पहुंचने में भविष्य के कप्तानों को दो साल लगेंगे। इन सभी ने कप्तानी के लिए एक अलग दृष्टिकोण अपनाया।

    सुनील गावस्कर ने आगे कहा, जब आप गिल, अय्यर और पंत को देखते हैं, जो भारतीय कप्तानी के तीन मुख्य दावेदार हैं, तो आप तीनों (धोनी, रोहित, विराट) का एक साथ होना देखते हैं। गिल शायद अधिक प्रतिस्पर्धी हैं, जब कोई निर्णय होता है, तो वह तुरंत अंपायर से पूछते हैं।

    आईपीएल को लेकर कही यह बात

    लिटिल मास्टर ने कहा, हालांकि ऋषभ पंत स्टंप के पीछे से मैच में बहुत ज्यादा शामिल रहते हैं। अय्यर भी शानदार रहे हैं। तीनों ने जिस तरह से कप्तानी की है, उसमें बहुत सकारात्मकता लाई है। आईपीएल कप्तानी के लिए सबसे अच्छा प्रशिक्षण मैदान है।

    बता दें कि रोहित शर्मा के संन्यास के कुछ दिन बाद ही विराट कोहली के संन्यास ने टेस्ट टीम में एक बड़ा खालीपन पैदा कर दिया है। बीसीसीआई को इसे भरने में काफी समय लगेगा। हालांकि, गौतम गंभीर ने इसके लिए अपना काम शुरू कर दिया है।

    यह भी पढे़ं- '10000 Gavaskar', BCCI ने सुनील गावस्‍कर को दिया खास सम्‍मान, दिग्‍गज क्रिकेटर की खुशी का ठिकाना नहीं

    यह भी पढे़ं- सुनील गावस्कर कॉलम: रोहित का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना क्रिकेट जगत के लिए क्षति