Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '10000 Gavaskar', BCCI ने सुनील गावस्‍कर को दिया खास सम्‍मान, दिग्‍गज क्रिकेटर की खुशी का ठिकाना नहीं

    Updated: Thu, 15 May 2025 06:07 PM (IST)

    Sunil Gavaskar BCCI दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर को गुरुवार को मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में एक विशेष समारोह में सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने नाम पर एक नए बोर् डरूम का उद्घाटन किया 10000 गावस्कर। यह कमरा महान सलामी बल्लेबाज की ऐतिहासिक उपलब्धि को याद करता है। वह टेस्ट इतिहास में 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

    Hero Image
    सुनील गावस्‍कर को किया गया सम्‍मानित। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर को मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में एक विशेष समारोह में सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने नाम पर एक नए बोर् डरूम का उद्घाटन किया "10000 गावस्कर।" यह कमरा महान सलामी बल्लेबाज की ऐतिहासिक उपलब्धि को याद करता है। वह टेस्ट इतिहास में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उद्घाटन समारोह में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव देवजीत सैकिया शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक्‍स पर इस इवेंट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "एक महान खिलाड़ी का सम्मान! भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में 10000 गावस्कर-उनके सम्मान में नामित बोर्ड रूम और उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि का उद्घाटन किया।"

    इवेंट में गावस्कर ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्‍होंने कहा, "MCA मेरी मां हैं और BCCI मेरा पिता हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं वास्तव में इस अवसर की सराहना करता हूं। भारतीय क्रिकेट का शुक्रिया। यह बहुत बड़ा सम्मान है। मैं इस सम्मान के लिए बीसीसीआई का बहुत आभारी हूं। मैं बीसीसीआई के लिए अपना सबकुछ देना चाहता हूं... इसलिए जब भी मुझसे कुछ भी मांगा जाए, चाहे इस उम्र में ही क्यों न हो, तो कृपया बेझिझक कहें।"

    1971 से 1987 तक भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सुनील गावस्कर को खेल के इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। क्रीज पर अपने संयम और तकनीकी रूप से मजबूत डिफेंस के लिए जाने जाने वाले गावस्कर अपने दौर के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों के सामने हमेशा डटे रहे। वह अक्सर बिना हेलमेट पहने।

    गावस्कर ने अपने करियर में 125 टेस्‍ट मैच खेले। इस दौरान 214 पारियों में उन्‍होंने 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए। टेस्‍ट में गावस्‍कर ने 45 अर्धशतक के साथ 34 शतक भी लगाए। गावस्‍कर ने अपने करियर में 108 वनडे मैच भी खेले। एकदिवसीय की 102 पारियों में उन्‍होंने 3092 रन जड़े। इस फॉर्मेट में गावस्‍कर ने 27 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी जड़ा।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ने की खास तैयारी, टिम साउदी को सौंपी अहम जिम्‍मेदारी

    comedy show banner