Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ने की खास तैयारी, टिम साउदी को सौंपी अहम जिम्‍मेदारी

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज की तैयारी में इंग्‍लैंड टीम जुट गई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए विशेषज्ञ कौशल सलाहकार नियुक्त किया। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 15 May 2025 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    20 जून से होगा टेस्‍ट सीरीज का आगाज। इमेज- ईसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। 20 जून से होने वाली इस सीरीज की तैयारी में इंग्‍लैंड टीम जुट गई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए विशेषज्ञ कौशल सलाहकार नियुक्त किया। भारत और इंग्‍लैंड के बीच आखिरी टेस्‍ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बयान में कहा, "दुनिया भर में विभिन्न परिस्थितियों और सभी फॉर्मेट में खेलने के अपने विशाल अनुभव के साथ वह खिलाड़ियों को बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और ज्ञान प्रदान करते हैं। अपने सलाहकार कार्यकाल के बाद वह बर्मिंघम फीनिक्स के लिए द हंड्रेड में खेलना शुरू करेंगे।"

    पिछले साल साउदी ने संन्यास का एलान किया था। उन्‍होंने 107 टेस्‍ट की 203 पारियों में 391 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया। इतना ही नहीं टेस्‍ट में उन्‍होने 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। टेस्‍ट की 156 पारियों में साउदी के नाम 2245 रन हैं। 2008 में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेले। साउथी 300 टेस्ट, 200 वनडे और 100 टी20 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज भी हैं।

    ये भी पढ़ें: क्‍या आपको याद है कि Virat Kohli के साथ किन 2 खिलाड़‍ियों ने किया था टेस्‍ट डेब्‍यू? जानें कैसा रहा उनका रिकॉर्ड

    साउदी ने 161 टेस्‍ट की 159 पारियों में 33.70 की औसत और 5.53 की इकोनॉमी से 221 विकेट अपने नाम किए। वनडे में उन्‍होंने 1 अर्धशतक की बदौलत 740 रन भी बनाए। इतना ही नहीं 126 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 164 विकेट हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

    IND vs ENG टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल

    • पहला टेस्‍ट: 20 से 24 जून- हेडिंग्ले, लीड्स
    • दूसरा टेस्‍ट: 2 से 6 जुलाई- एजबेस्टन, बर्मिंघम
    • तीसरा टेस्‍ट: 10 से 14 जुलाई- लॉर्ड्स, लंदन
    • चौथा टेस्‍ट: 23 से 27 जुलाई- एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
    • 5वां टेस्‍ट: 31 जुलाई से 4 अगस्‍त- केनिंग्टन ओवल, लंदन

    ये भी पढ़ें: WTC final 2025: ICC ने किया प्राइज मनी का एलान, भारत को भी मिलेंगे करोड़ों; पाकिस्‍तान के हाथ आएंगे चिल्‍लर