Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    WTC final 2025: ICC ने किया प्राइज मनी का एलान, भारत को भी मिलेंगे करोड़ों; पाकिस्‍तान के हाथ आएंगे चिल्‍लर

    Updated: Thu, 15 May 2025 03:29 PM (IST)

    WTC final 2025 prize money वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2024-25 का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स लंदन में खेला जाएगा। फाइनल मैच में साउथ अफ्र ...और पढ़ें

    जीतने वाली टीम को मिलेंगे करोड़ों रुपये। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2024-25 का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। फाइनल मुकाबे के लिए दोनों टीम अपने स्‍क्वाड का एलान कर चुकी हैं। इस बीच आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने प्राइज मनी का एलान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी ने 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए रिकॉर्ड तोड़ प्राइज मनी की घोषणा की है। फाइनल मुकाबले की कुल पुरस्कार राशि 5.76 मिलियन डॉलर होगी। यह पिछले दो WTC फाइनल (2023 और 2021) की पुरस्कार राशि से दोगुनी से भी अधिक है। WTC फाइनल जीतने वाली टीम को 3.6 मिलियन डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

    2021 और 2023 में विजेता टीम को 1.6 मिलियन डॉलर प्राइज मनी दी गई थी। उपविजेता को 2.1 मिलियन डॉलर (करीब 18 करोड़ रुपये) मिलेंगे। भारतीय टीम तीसरे नंबर पर रही है। ऐसे में टीम को 12 करोड़ 33 लाख रुपये मिलेंगे। 9वें स्‍थान पर फिनिश करने वाली पाकिस्‍तान टीम को खाते में 4 करोड़ 11 लाख रुपये आएंगे।

    जय शाह ने एक्स पर लिखा, यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच #WTC25 फाइनल के विजेता को 3.6 मिलियन डॉलर मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 2.1 मिलियन डॉलर मिलेंगे। पुरस्कार राशि में की गई वृद्धि टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने और पिछले WTC चक्रों से मिली गति को बनाए रखने के हमारे प्रयासों को दर्शाती है।

    दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका पर सीरीज जीतकर WTC25 स्टैंडिंग में टॉप स्थान हासिल करके WTC फाइनल में जगह पक्की की। उन्होंने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज भी ड्रॉ की। ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हराकर और पाकिस्तान को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की।

    स्थान टीम प्राइज मनी 
    विजेता ऑस्ट्रेलिया/दक्षिण अफ्रीका 30.82 करोड़
    उपविजेता ऑस्ट्रेलिया/दक्षिण अफ्रीका 18.49 करोड़
    तीसरा भारत 12.33 करोड़
    चौथा न्यूजीलैंड 10.28 करोड़
    पांचवां इंग्लैंड 8.22 करोड़
    छठा श्रीलंका 7.19 करोड़
    सातवां बांग्लादेश 6.17 करोड़
    आठवां वेस्टइंडीज 5.14 करोड़
    नौवां पाकिस्तान 4.11 करोड़

    साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड

    टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहाम, कॉर्बिन बॉस, टोनी डी जोरी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रायन रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने।

    ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

    पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, जोश हेजलवुड, मैट कुहनेमन, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

    ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट