Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे कहते हैं संस्कार! Shubman Gill ने छुए अभिषेक शर्मा की मां के पैर, बहन से मिलाया हाथ; दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

    Updated: Fri, 17 May 2024 05:43 PM (IST)

    अपने आखिरी मैच में गुजरात को जीत के साथ विदा लेने की उम्मीद थी। हालांकि बारिश के चलते ऐसा नहीं हुआ। टीम के हाथ भले ही निराशा हाथ लगी लेकिन कप्तान शुभमन गिल का वायरल हो रहे वीडियो ने गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस का दिल जीत लिया। मैच रद्द होने के बाद गिल ने अभिषेक के परिवार से मुलाकात की।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा के परिवार से की मुलाकात। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 66वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाना था। बारिश की वजह से देर रात तक मुकाबला नहीं शुरू हो पाया। इसके चलते मैच रेफरी ने मैच रद्द कर दिया और दोनों टीमों को एक-एक बांट दिया गया। ऐसे में SRH प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। वहीं, गुजरात टाइटंस प्लेऑफ से बाहर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने आखिरी मैच में गुजरात को जीत के साथ विदा लेने की उम्मीद थी। हालांकि, बारिश के चलते ऐसा नहीं हुआ। टीम के हाथ भले ही निराशा हाथ लगी, लेकिन कप्तान शुभमन गिल का वायरल हो रहे वीडियो ने गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस का दिल जीत लिया। इस वीडियो में शुभमन गिल सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पैर छूते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    गिल ने छुए अभिषेक शर्मा की मां के पैर

    वीडियो में गिल को भारतीय परंपरा में अभिषेक की मां के पैर छूने के लिए झुकते हुए दिखे जा सकता है। वहीं, अभिषेक की मां ने गिल की पीठ थपथपाकर और आशीर्वाद देकर अपना प्यार और स्नेह दिखाया। दिल छू लेने वाले वीडियो में गिल अभिषेक की बहन से भी हाथ मिलाते हैं। अभिषेक और गिल दोनों पंजाब की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे थे।

    यह भी पढ़ें- RCB vs CSK: हाई वोल्‍टेज मैच पर पड़ सकती है मौसम की मार, RCB के अरमान हों जाएंगे तार-तार

    गजब की फॉर्म में हैं शुभमन गिल

    बता दें कि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल 2024 के 12 मैच में 426 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ने 12 मैच में 401 रन बनाए हैं। अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर टीम के लिए रिकॉर्ड साझेदारियां की हैं।

    यह भी पढे़ं- RCB vs CSK: बारिश भी नहीं कर पाएगी मैच का मजा किरकिरा, बेंगलुरु में होता है खास तकनीक का उपयोग; आधे घंटे में सुखा दिया जाता है मैदान

    comedy show banner
    comedy show banner