RCB vs CSK: बारिश भी नहीं कर पाएगी मैच का मजा किरकिरा, बेंगलुरु में होता है खास तकनीक का उपयोग; आधे घंटे में सुखा दिया जाता है मैदान
बेंगलुरु में मैदान सुखाने की अच्छी व्यवस्था की गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए एक मैच के बाद से यहां सबएयर प्रणाली शुरू की गई थी। कर्नाटक राज ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की किस्मत फिलहाल अधर में लटकी हुई है। एक समय निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आरसीबी ने वापसी की है। फाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी के पास अब प्लेऑफ में पहुंचने का एक आखिरी मौका है। उनका आखिरी लीग मैच शनिवार, 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है। लगातार 5 मैच जीतकर आरसीबी शानदार फॉर्म में है।
हालांकि, शनिवार को मैच के दौरान पूरे समय बादल छाए रहने की उम्मीद है। बारिश की भी संभावना है। यदि मैच रद्द हो जाता है या रद्द कर दिया जाता है तो आरसीबी को 1 अंक मिलेगा, जो उन्हें अंक तालिका में पांचवें स्थान पर ले जाएगा। आईपीएल 2024 में पहले ही गुजरात टाइटंस के 2 मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं और इस बार बेंगलुरु में भी ऐसा ही एक मैच देखने को मिल सकता है।
सबएयर प्रणाली के सुखाया जाता है मैदान
बेंगलुरु में मैदान सुखाने की अच्छी व्यवस्था की गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए एक मैच के बाद से यहां सबएयर प्रणाली शुरू की गई थी। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) लगभग 10 सालों से इस सुविधा का प्रभावी ढंग से उपयोग कर रहा है। सबएयर प्रणाली के काम करने के लिए बेंगलुरु रेत का उपयोग किया जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रेत में पानी नहीं होता है, जबकि अन्य प्रकार की मिट्टी में पानी होता है।
यह भी पढे़ं- RCB vs CSK: हाई वोल्टेज मैच पर पड़ सकती है मौसम की मार, RCB के अरमान हों जाएंगे तार-तार
10 हजार लीटर पानी निकालने में लगते हैं 30 से 40 मिनट
सबएयर सिस्टम 200-हॉर्सपावर की मशीन के तहत काम करता है, जो प्रति मिनट 10,000 लीटर पानी निकालने में सक्षम है। इसलिए भले ही भारी बारिश हो, 30 से 40 मिनट में मैदान को सुखाकर खेलने लायक तैयार कर दिया जाता है। ऐसे में अगर पूरे समय नहीं हुई तो मैच होने की संभवाना है। वहीं, आरसीबी मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।