Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs CSK: हाई वोल्‍टेज मैच पर पड़ सकती है मौसम की मार, RCB के अरमान हों जाएंगे तार-तार

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच शनिवार को आईपीएल 2024 का 68वां मैच खेला जाना है। इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्‍त बेसब्री और दिलचस्‍पी है क्‍योंकि इसे एक तरह का वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि मैच से पहले फैंस के लिए अच्‍छी खबर नहीं आ रही है। बेंगलुरु में बारिश होने की संभावना है और ऐसे में मैच धुल सकता है।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 17 May 2024 01:46 PM (IST)
    Hero Image
    बारिश के कारण मैच रद्द होने से आरसीबी को होगा नुकसान

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच शनिवार को एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर हाई वोल्‍टेज मैच खेला जाना है। आरसीबी और सीएसके के बीच मैच को वर्चुअल नॉकआउट मैच माना जा रहा है। ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्‍मीद है, लेकिन दिलचस्‍प मैच से पहले मौसम की खबर फैंस को परेशान कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 मई को होने वाले मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। आरसीबी के फैंस चाहेंगे कि एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर होने वाले मैच के दौरान बारिश नहीं हो, वरना उनकी टीम के प्‍लेऑफ में पहुंचने के अरमान तार-तार हो जाएंगे। बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान हासिल किया जबकि राजस्‍थान रॉयल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की कर ली है।

    लखनऊ सुपरजायंट्स बड़ी मुश्किलों के बाद प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई कर सकता है। हर हाल में आरसीबी और सीएसके के बीच मैच पर नजरें टिकी हुई हैं क्‍योंकि इस मुकाबले से प्‍लेऑफ की चौथी टीम मिलना तय माना जा रहा है। मगर मौसम घरेलू फैंस को डरा रहा है।

    यह भी पढ़ें: CSK को हराने के बाद भी प्‍लेऑफ में जगह नहीं पाएगी RCB, जानें कहां फंस रहा पेंच

    एक्‍यूवेदर डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक शनिवार की शाम बेंगलुरु में तेज बारिश की आशंका है। यहां पूरे समय बादल घिरे रहने की उम्‍मीद है और बारिश 7.2 एमएम होने की संभावना है। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा और तभी तेज बारिश की उम्‍मीद जताई जा रही है।

    आरसीबी के प्‍लेऑफ में पहुंचने के समीकरण

    आरसीबी को अगर प्‍लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे पहले बल्‍लेबाजी करने पर सीएसके को 18 रन के अंतर से मात देनी होगी। अगर 17 या कम रन के अंतर से आरसीबी जीती तो वह प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी क्‍योंकि उसका नेट रन रेट कम है। अगर आरसीबी लक्ष्‍य का पीछा करती है तो उसे सीएसके के खिलाफ 18.1 ओवर से पहले लक्ष्‍य हासिल करना होगा।

    सीएसके के प्‍लेऑफ में पहुंचने के समीकरण

    वहीं, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को अगर क्‍वालीफाई करना है तो उसे आरसीबी को हराना होगा। अगर सीएसके हारती है और उसका अंतर 18 रन से कम या 11 गेंदों से कम हुआ तो ऐसी स्थिति में भी वो क्‍वालीफाई कर जाएगी। बहरहाल, अगर बारिश के कारण ये मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और ऐसे में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई कर लेगी।

    यह भी पढ़ें: जब सपोर्ट स्टाफ ने माही को पिलाई चाय, RCB के ड्रेसिंग रूम के कुछ यूं हुआ 'थाला' का स्वागत, देखें वीडियो