SRH vs GT: ये है मियां मैजिक हेड! मोहम्मद सिराज ने खत्म किया गुजरात का 'हेडेक', सस्ते में भेजा पवेलियन
गुजरात के खिलाफ भी ट्रेविस हेड का बल्ला खामोश रहा। मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में आउट किया। सिराज ने ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड को साई सुदर्शन के हाथों कैच आउट करवाया। हेड ने 5 गेंद पर 8 रन की पारी खेली। आउट होने से पहले सिराज ने दो बैक-टू-बैक चौके जड़े थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और ट्रेविस हेड सस्ते में लौट गए। ट्रेविस हेड को आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज ने आउट किया।
गौरतलब हो कि लगातार दो जीत दर्ज कर चुकी गुजरात की नजर जहां जीत की हैट्रिक पर है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हार की हैट्रिक लगा चुकी है और उसे हर हाल में जीत की दरकार होगी। इसी इरादे से दोनों टीमों मैदान पर उतरी हैं।
Hyderabad + New ball = Miyan Magic!#MohammedSiraj rocks #SRH early with the big wicket of #TravisHead in the opening over! 👊🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 6, 2025
Watch LIVE action ➡ https://t.co/meyJbjwpV0#IPLonJioStar 👉 SRH 🆚 GT | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2, Star Sports 2… pic.twitter.com/Vokiul9meR
खराब फॉर्म में हैदराबाद का टॉप आर्डर
पहले मुकाबले को छोड़ दें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने ब्रांड की क्रिकेट खेलने में असफल रही है। उसके टॉप थ्री बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन का बल्ला खामोश चल रहा है। वहीं, दूसरी ओर गुजरात के साई सुदर्शन और जोस बटलर फॉर्म में हैं।
आईपीएल 2025 में SRH की ओपनिंग स्टैंड
- 45 (19 गेंद) बनाम RR
- 15(13 गेंद) बनाम LSG
- 11(5 गेंद) बनाम DC
- 4(2 गेंद) बनाम KKR
- 9(6 गेंद) बनाम GT
गुजरात के खिलाफ भी ट्रेविस हेड का बल्ला खामोश रहा। मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में आउट किया। सिराज ने ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड को साई सुदर्शन के हाथों कैच आउट करवाया। हेड ने 5 गेंद पर 8 रन की पारी खेली। आउट होने से पहले सिराज ने दो बैक-टू-बैक चौके जड़े थे।
ऑस्ट्रेलिया से शुरू हुई राइवरली
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दोनों के बीच राइवरली शुरू हो गई थी। एडिलेड टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई नोकझोंक हुई थी। इसके बाद आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया और सजा दी। यहीं से दोनों के बीच एक अलग प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।