Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs GT: ये है मियां मैजिक हेड! मोहम्मद सिराज ने खत्म किया गुजरात का 'हेडेक', सस्ते में भेजा पवेलियन

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 08:28 PM (IST)

    गुजरात के खिलाफ भी ट्रेविस हेड का बल्ला खामोश रहा। मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में आउट किया। सिराज ने ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड को साई सुदर्शन के हाथों कैच आउट करवाया। हेड ने 5 गेंद पर 8 रन की पारी खेली। आउट होने से पहले सिराज ने दो बैक-टू-बैक चौके जड़े थे।

    Hero Image
    मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को किया आउट।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और ट्रेविस हेड सस्ते में लौट गए। ट्रेविस हेड को आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज ने आउट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि लगातार दो जीत दर्ज कर चुकी गुजरात की नजर जहां जीत की हैट्रिक पर है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हार की हैट्रिक लगा चुकी है और उसे हर हाल में जीत की दरकार होगी। इसी इरादे से दोनों टीमों मैदान पर उतरी हैं।

    खराब फॉर्म में हैदराबाद का टॉप आर्डर 

    पहले मुकाबले को छोड़ दें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने ब्रांड की क्रिकेट खेलने में असफल रही है। उसके टॉप थ्री बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन का बल्ला खामोश चल रहा है। वहीं, दूसरी ओर गुजरात के साई सुदर्शन और जोस बटलर फॉर्म में हैं।

    आईपीएल 2025 में SRH की ओपनिंग स्टैंड

    • 45 (19 गेंद) बनाम RR
    • 15(13 गेंद) बनाम LSG
    • 11(5 गेंद) बनाम DC
    • 4(2 गेंद) बनाम KKR
    • 9(6 गेंद) बनाम GT

    गुजरात के खिलाफ भी ट्रेविस हेड का बल्ला खामोश रहा। मोहम्मद सिराज ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में आउट किया। सिराज ने ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड को साई सुदर्शन के हाथों कैच आउट करवाया। हेड ने 5 गेंद पर 8 रन की पारी खेली। आउट होने से पहले सिराज ने दो बैक-टू-बैक चौके जड़े थे।

    ऑस्ट्रेलिया से शुरू हुई राइवरली

    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दोनों के बीच राइवरली शुरू हो गई थी। एडिलेड टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई नोकझोंक हुई थी। इसके बाद आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया और सजा दी। यहीं से दोनों के बीच एक अलग प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली है।

    यह भी पढे़ं- 'ओए पलटन जश्‍न मनाओ...', RCB के खिलाफ मैच से पहले MI में लौट आया 'शेर'; Video देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

    यह भी पढ़ें- जिसने पंजाब को दी मात, प्रीति जिंटा ने उसे ही दी बधाई और मिलाया हाथ, डिंपल गर्ल ने सादगी से ढाया कहर, Video