'ओए पलटन जश्न मनाओ...', RCB के खिलाफ मैच से पहले MI में लौट आया 'शेर'; Video देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
मुंबई इंडियंस फैंस के लिए खुशखबरी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ गए हैं। जसप्रीत बुमराह के टीम से जुड़ने को लेकर मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। बुमराह की वापसी से एमआई का पैस अटैक मजबूत होगा। हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में बुमराह की जल्द वापसी के संकेत दिए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस और फैंस के लिए खुशखबरी है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार को मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं। मुंबई को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर खेलना है और इसमें बुमराह के खेलने की पूरी उम्मीद हैं।
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिये जसप्रीत बुमराह की वापसी का एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मुंबई इंडियंस ने यह वीडियो 'दहाड़ने को तैयार' कैप्शन के साथ शेयर किया।
जसप्रीत बुमराह की वापसी का मुंबई इंडियंस बेसब्री से इंतजार कर रहा था। बुमराह ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब पूरा करने के बाद टीम से जुड़ने का फैसला लिया। स्टार तेज गेंदबाज ने इस सीजन में मुंबई के लिए एक भी मैच नहीं खेला, जिससे फैंस को उनकी वापसी का इंतजार था।
यह भी पढ़ें: LSG vs MI: 'वो जल्द ही...', Jasprit Bumrah की वापसी पर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा अपडेट
वीडियो खड़े कर देगा रोंगटे
मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह की वापसी का शानदार वीडियो बनाया है। इस वीडियो की शुरुआत में जसप्रीत की पत्नी संजना गणेशन अपने बेटे अंगद को किताब में से एक कहानी पढ़कर सुनाती हुई दिखी। इसमें बताया गया कि कैसे जसप्रीत बुमराह शेर का बच्चा बनकर मुंबई इंडियंस से जुड़ा और वो जंगल का राजा यानी शेर बन चुका है।
इसे जिस तरह फिल्माया गया है, उसे देखकर कई यूजर्स कह चुके हैं कि भाई रोंगटे खड़े हो गए। इस वीडियो में इमोशंस और मजबूत एक्सप्रेशंस का शानदार मिश्रण देखने को मिला।
𝑹𝑬𝑨𝑫𝒀 𝑻𝑶 𝑹𝑶𝑨𝑹 🦁#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/oXSPWg8MVa
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
हार्दिक से मिले संकेत
हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच से पहले जसप्रीत बुमराह की वापसी के संकेत दिए थे। पांड्या ने कहा था, 'जसप्रीत बुमराह जल्द ही वापसी करेंगे।' बुमराह की वापसी से मुंबई इंडियंस को राहत मिलेगी, जो मौजूदा आईपीएल में दमदार प्रदर्शन नहीं कर पार पाई।
मुंबई इंडियंस ने मौजूदा आईपीएल में अब तक चार मैच खेले, जिसमें से एक जीता जबकि तीन गंवाए। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। बुमराह की वापसी से न केवल एमआई का पैट अटैक मजबूत होगा बल्कि वह लीडरशिप में भी अपना उपयोगी योगदान दे पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।