Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ओए पलटन जश्‍न मनाओ...', RCB के खिलाफ मैच से पहले MI में लौट आया 'शेर'; Video देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

    मुंबई इंडियंस फैंस के लिए खुशखबरी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ गए हैं। जसप्रीत बुमराह के टीम से जुड़ने को लेकर मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। बुमराह की वापसी से एमआई का पैस अटैक मजबूत होगा। हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में बुमराह की जल्‍द वापसी के संकेत दिए थे।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 06 Apr 2025 11:54 AM (IST)
    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस में हुई वापसी (Pic Credit- Screegrab from MITV)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मुंबई इंडियंस और फैंस के लिए खुशखबरी है। स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार को मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं। मुंबई को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेलना है और इसमें बुमराह के खेलने की पूरी उम्‍मीद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स के जरिये जसप्रीत बुमराह की वापसी का एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मुंबई इंडियंस ने यह वीडियो 'दहाड़ने को तैयार' कैप्‍शन के साथ शेयर किया।

    जसप्रीत बुमराह की वापसी का मुंबई इंडियंस बेसब्री से इंतजार कर रहा था। बुमराह ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस में रिहैब पूरा करने के बाद टीम से जुड़ने का फैसला लिया। स्‍टार तेज गेंदबाज ने इस सीजन में मुंबई के लिए एक भी मैच नहीं खेला, जिससे फैंस को उनकी वापसी का इंतजार था।

    यह भी पढ़ें: LSG vs MI: 'वो जल्‍द ही...', Jasprit Bumrah की वापसी पर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा अपडेट

    वीडियो खड़े कर देगा रोंगटे

    मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह की वापसी का शानदार वीडियो बनाया है। इस वीडियो की शुरुआत में जसप्रीत की पत्‍नी संजना गणेशन अपने बेटे अंगद को किताब में से एक कहानी पढ़कर सुनाती हुई दिखी। इसमें बताया गया कि कैसे जसप्रीत बुमराह शेर का बच्‍चा बनकर मुंबई इंडियंस से जुड़ा और वो जंगल का राजा यानी शेर बन चुका है।

    इसे जिस तरह फिल्‍माया गया है, उसे देखकर कई यूजर्स कह चुके हैं कि भाई रोंगटे खड़े हो गए। इस वीडियो में इमोशंस और मजबूत एक्‍सप्रेशंस का शानदार मिश्रण देखने को मिला।

    हार्दिक से मिले संकेत

    हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच से पहले जसप्रीत बुमराह की वापसी के संकेत दिए थे। पांड्या ने कहा था, 'जसप्रीत बुमराह जल्‍द ही वापसी करेंगे।' बुमराह की वापसी से मुंबई इंडियंस को राहत मिलेगी, जो मौजूदा आईपीएल में दमदार प्रदर्शन नहीं कर पार पाई।

    मुंबई इंडियंस ने मौजूदा आईपीएल में अब तक चार मैच खेले, जिसमें से एक जीता जबकि तीन गंवाए। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में आठवें स्‍थान पर है। बुमराह की वापसी से न केवल एमआई का पैट अटैक मजबूत होगा बल्कि वह लीडरशिप में भी अपना उपयोगी योगदान दे पाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah का सामना करने में लगता है सबसे ज्‍यादा डर, पाकिस्‍तान के कप्‍तान ने खुलेआम बताई इसकी वजह