Jasprit Bumrah का सामना करने में लगता है सबसे ज्यादा डर, पाकिस्तान के कप्तान ने खुलेआम बताई इसकी वजह
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बताया कि उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करने में काफी कठिनाई होती है। रिजवान ने कहा कि उन्हें पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज से सबसे ज्यादा डर लगता था लेकिन अब जसप्रीत बुमराह ने उनकी जगह ले ली है। फखर जमान ने भी बताया कि मौजूदा समय में किस तेज गेंदबाज का उन्हें खौफ है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने स्वीकार किया कि मौजूदा समय में उन्हें सबसे ज्यादा डर भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से लगता है। वहीं, फखर जमान ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को नई गेंद के साथ सबसे खतरनाक बताया।
एक विशेष शो में रिजवान, फखर और नसीम शाह ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज से बातचीत की, जिन्होंने मेजबान की भूमिका निभाई। वहाब रियाज ने इस दौरान तीनों क्रिकेटर्स से पूछा कि उन्हें सबसे ज्यादा किसका सामना करने में तकलीफ हुई।
रिजवान ने दिया सबसे पहले जवाब
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे पहले जवाब देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत में उन्हें जोश हेजलवुड ने काफी परेशान किया, लेकिन अब जसप्रीत बुमराह ने उनकी जगह ले ली है। रिजवान ने कहा, 'जब मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत की तो लगा कि जोश हेजलवुड का सामना करना मुश्किल है, लेकिन अब जसप्रीत बुमराह हैं।
यह भी पढ़ें: NZ Vs PAK 1st ODI: चैपमैन के शतक और 'अपने' की उम्दा पारी से हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत
जोफ्रा आर्चर ही क्यों
वहीं, फखर जमान ने कहा कि पिच की स्थिति को देखते हुए उन्हें सबसे ज्यादा डर जोफ्रा आर्चर के हाथ में नई गेंद से लगता है। पाकिस्तानी ओपनर ने कहा, 'मैं आपको कह सकता हूं कि परिस्थिति के हिसाब से मुझे जोफ्रा आर्चर का नई गेंद के साथ सामना करने में सबसे ज्यादा मुश्किल होती है।'
नसीम शाह ने बयां की बात
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बताया कि उन्हें सीमित ओवर प्रारूप में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर का सामना करने में सबसे ज्यादा तकलीफ हुई। नसीम ने कहा, 'हाल ही में मुझे महसूस हुआ कि सफेद गेंद क्रिकेट में जोस बटलर का सामना करना बेहद मुश्किल है।'
पाकिस्तान के लिए करो या मरो मैच
बता दें कि रिजवान और नसीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। पाकिस्तान को पहले वनडे में विशाल शिकस्त सहनी पड़ी और ऐसे में दूसरा वनडे उसके लिए करो या मरो स्थिति का हो गया है। पाकिस्तान को अगर सीरीज में बने रहना है तो उसे हर हाल में दूसरा वनडे जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करनी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।