IPL 2025: मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, इतने मैच से बाहर हुए Jasprit Bumrah; संजू-रेड्डी की इंजरी पर आया अपडेट
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की 22 मार्च से शुरुआत हो रही है। इससे पहले 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर अपडेट आया है। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी नहीं खेले थे।
पीटीआई, नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह के आईपीएल 2025 के शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलने की संभावना है क्योंकि मुंबई इंडियंस का यह स्टार तेज गेंदबाज अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहा है जिसके कारण वह जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं। वहीं, भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी साइड स्ट्रेन की समस्या से उबरने के बाद आईपीएल की अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नीतीश चोटिल होने के कारण जनवरी के बाद से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं।
आस्ट्रेलिया में चोटिल हो गए थे जसप्रीत
भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी।
बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली गई इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 विकेट लिए थे, लेकिन इसके बाद वह कोई मैच नहीं खेल पाए। चोटिल होने के कारण वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भाग नहीं ले पाए थे, जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। इस तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरुआती टीम में चुना गया था, लेकिन फिटनेस हासिल नहीं कर पाने के कारण उन्हें अंतिम टीम में नहीं रखा गया।
इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'उनकी चोट से उबरने की प्रगति अच्छी है, लेकिन जून में इंग्लैंड के विरुद्ध भारत की टेस्ट सीरीज को देखते हुए, इस स्तर पर उन्हें पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ और समय देना बेहतर होगा।'
Celebrating an incredible partnership today 💯
Wishing Jasprit & Sanjana a Happy Wedding Anniversary 💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/k7goGOpbDH
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 15, 2025
मुंबई के लिए बड़ा झटका
आईपीएल 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा। यह भी पता चला है कि बीसीसीआई सेंटर आफ एक्सीलेंस के फिजियो ने उनके लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए कोई विशेष समय सीमा तय नहीं की है, भले ही बुमराह नेट्स और मैच की तरह की परिस्थितियों में अपना कार्यभार लगातार बढ़ा रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह का आईपीएल के शुरुआती दौर में नहीं खेल पाना बड़ा झटका है।
उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम को तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, कार्बिन बाश और दीपक चाहर पर काफी हद तक निर्भर रहना होगा। मुंबई की टीम 23 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगी और 29 मार्च को गुजरात टाइटंस का सामना करने के लिए अहमदाबाद जाएगी।
इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध 31 मार्च को अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलेगी। वह चार अप्रैल को लखनऊ सुपरजायंट्स और सात अप्रैल को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करेगी। बुमराह की इन सभी मैच में खेलने की संभावना नहीं है, हालांकि वह अप्रैल के पहले सप्ताह में टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
संजू भी हो गए हैं रिकवर
इस बीच संजू सैमसन ने अंगुली की सर्जरी के बाद रिकवरी प्रक्रिया पूरी कर ली है। राजस्थान रायल्स के कप्तान को इंग्लैंड के विरुद्ध घरेलू टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। संजू को अगर विकेटकीपिंग की अनुमति नहीं मिलती है तो ध्रुव जुरैल टीम के लिए आईपीएल में यह काम कर सकते हैं।
फिजियो ने दे दी नीतीश को मंजूरी
नीतीश ने बेंगलुरु के बीसीसीआई के 'सेंटर आफ एक्सीलेंस' में यो-यो टेस्ट सहित सभी फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं और फिजियो ने उन्हें खेलने की मंजूरी दे दी है। आंध्र के इस 21 वर्षीय क्रिकेटर ने अपना अंतिम मैच भारत की ओर से 22 जनवरी को ईडन गार्डंस में इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के रूप में खेला था, लेकिन उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं की थी।
नीतीश ने चेन्नई में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले नेट्स पर अभ्यास किया था, लेकिन साइड स्ट्रेन के कारण वह उस मैच और पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो गए थे। नीतीश को पिछले वर्ष खिलाड़ियों की नीलामी से पहले हैदराबाद की टीम ने छह करोड़ रुपये में बरकरार रखा था। नीतीश जल्द ही सनराइजर्स की टीम से जुड़ जाएंगे जिसे अपना पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद में राजस्थान रायल्स के विरुद्ध खेलना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।