Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसने पंजाब को दी मात, प्रीति जिंटा ने उसे ही दी बधाई और मिलाया हाथ, डिंपल गर्ल ने सादगी से ढाया कहर, Video

    आईपीएल-2025 में पंजाब किंग्स क् सामना राजस्थान रॉयल्स से अपने घर में था। पंजाब की नजरें अपने घर में जीत के साथ शुरुआत करने और लगातार तीसरी जीत हासिल करने पर थीं। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और राजस्थान ने जीत हासिल की। इसके बाद पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने राजस्थान के उस खिलाड़ी को बधाई जिसने पंजाब को मात देने में अहम रोल निभाया।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 06 Apr 2025 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब को हराने वाले को राजस्थान ने लगाया गले

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स की टीम अलग ही रंग में दिख रही है। इस टीम ने शानदार शुरुआत की थी। हालांकि, अपने घरेलू मैदान पर ये टीम जीत नहीं सकी और शनिवार को राजस्थान रॉयल्स ने उसे मात दी। इस हार के बाद टीम की मालिक प्रीति जिंटा ने राजस्थान के उस खिलाड़ी से हाथ मिलाकर बधाई दी जिसने पंजाब को हराने में अहम रोल निभाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 205 रन बनाए। पंजाब की टीम नौ विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई। ये पंजाब की इस सीजन पहली हार थी और ये पंजाब का अपने घर में इस सीजन पहला ही मैच था। टीम की मालिक प्रीति जिंटा हार से ज्यादा निराश नहीं दिखीं। वह अपने खिलाड़ियों से भी हंसेत हुए मिलीं।

    यह भी पढ़ें- Sanju Samson ने IPL में रचा नया कीर्तिमान, राजस्‍थान रॉयल्‍स का पलट दिया इतिहास

    प्रीति ने लगाया राजस्थान के इस खिलाड़ी को गले

    मैच के बाद प्रीति जिंटा मैदान पर अपने खिलाड़ियों और दोस्तों से बात कर रही थीं। तभी राजस्थान की टीम के खिलाड़ी संदीप शर्मा प्रीति जिंटा से मिलने आए और इस अभिनेत्री ने उनको बधाई दी। प्रीति ने कहा, "बधाई, हाय सैंडी। तुम्हारा बेबी हो गया है ना। इसके बाद उन्होंने संदीप तक काफी देर तक बात की।"

    संदीप ने पंजाब के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और डैथ ओवरों में पंजाब के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए। उन्होंने राजस्थान की जीत में अहम रोल निभाया। संदीप लंबे समय तक पंजाब की फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा रह चुके हैं।

    प्रीति की सादगी ने लूटी महफिल

    प्रीति जिंटा पंजाब के हर मैच में पहुंची हैं इस मैच में भी वह नजर आईं। प्रीति ने सफेद सूट पहनकर पहुंची थीं और माथे पर बिंदी लगाए हुए थीं। वह एकदम सादगी के साथ मैच देखने आई थीं। उनके इस सादगी भरे लुक की जमकर चर्चा हो रही है। खुले बालों में प्रीति बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: दिल्‍ली जीत की 'हैट्रिक' लगाकर बना नंबर-1, पंजाब को हार से हुआ तगड़ा नुकसान