CSK vs SRH: चेन्नई को हरा हैदराबाद ने रचा इतिहास, 18 साल में पहली बार चेपॉक में दी धोनी की टीम को मात
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मौजूदा सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। उसे अपने घर चेपॉक में एक और बार हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी और दिल्ली के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को उसके घर में मात दी है। इस हार के बाद चेन्नई के प्लेऑफ में जाने का रास्ता और मुश्किल हो गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल-2025 में अपने घर में एक और हार का सामना करना पड़ा है। चेपॉक में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे पांच विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद चेन्नई के प्लेऑफ में जाने की संभावना काफी मुश्किल हो गई है। अब उसके लिए हर मैच में जीत जरूरी बन गई है। चेन्नई की टीम 19.5 ओवरों में 154 रनों पर ढेर हो गई थी। हैदराबाद ने ये स्कोर 18.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हैदराबाद की तरफ से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। चेन्नई के लिए डेब्यू कर रहे जूनियर डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन बनाए। ये हैदराबाद की चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ पहली जीत है।
यह भी पढ़ें- CSK vs SRH: बीच मैच में मुश्किल में फंस गए रवींद्र जडेजा, अंपायर ने बैट को कर दिया फेल, जानिए फिर क्या हुआ
दोनों की एक जैसी शुरुआत
इस मैच में चेन्नई और हैदराबाद दोनों को एक जैसी शुरुआत मिली। चेन्नई ने भी अपना पहला विकेट बिना किसी स्कोर के खो दिया था। शेख रशीद को मोहम्मद शमी ने आउट कर दिया था। वहीं खलील ने दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को आयुष महात्रे के हाथों कैच करा चेन्नई को पहली सफलता दिलाई। हालांकि, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए ट्रेविस हेड ने ईशान किशन के साथ मिलकर टीम को संभाला। अंशुल कम्बोज ने हेड को आउट कर चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई।
क्लासेन हुए फेल
सारी उम्मीदें अब हेनरिक क्लासेन पर टिकी थीं। लेकिन वह भी फेल हो गए। क्लासेन सात रन ही बना सके। दूसरे छोर पर तेजी से रन बना रहे ईशान किशन अपना अर्धशतक पूरा करते दिख रहे, लेकिन कर नहीं सके। नूर अहमद की गेंद पर बाउंड्री पर सैम करन ने उनका शानदार कैच लपका। अनिकेत वर्मा 19 रनों से आगे नहीं जा सके और नूर अहमद का शिकार बने। नीतीश कुमार रेड्डी और कामिंडू मेंडिस ने अंत में नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई।
मेंडिस ने 22 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। नीतीश ने 13 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके शामिल रहे।
चेन्नई की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
पहली गेंद पर रशीद का विकेट खोने के बाद चेन्नई ने सैम करन को तीसरे नंबर पर भेजा लेकिन उसका ये दांव चला नहीं। करन हर्षल पटेल की गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हो गए। रवींद्र जडेजा को कामिंडू मेंडिस को 21 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। ब्रेविस ने आते ही तेजी से रन बनाए, लेकिन मेंडिस के अद्बभुत कैच में उनको अर्धशतक लगाने नहीं दिया। अंत में किसी तरह दीपक हुड्ड़ा ने 21 गेंदों पर 22 रन बनाते हुए टीम को 150 का स्कोर पार कराया, लेकिन बाकी सब फेल हो गए। एमएस धोनी छह, कम्बोज दो, नूर अहमद दो जल्दी आउट हो गए।
हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने चार विकेट लिए। जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी और मेंडिस के हिस्से एक-एक विकेट आया।
यह भी पढ़ें- CSK vs SRH Playing 11: ट्रेविस हेड बाहर, चेन्नई ने किए 3 बदलाव, जूनियर डिविलियर्स को मिला डेब्यू का मौका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।