CSK vs SRH: बीच मैच में मुश्किल में फंस गए रवींद्र जडेजा, अंपायर ने बैट को कर दिया फेल, जानिए फिर क्या हुआ
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा शुक्रवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बैटिंग करने उतरे तो अंपायर ने उनके बल्ले का वापस भेज दिया क्योंकि जडेजा का बल्ला टेस्ट में फेल हो गया था। आईपीएल में इस साल कुछ नए नियम आए हैं जिसमें से एक बल्लेबाज का क्रीज संभालने से पहले बैट चेक करना है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 में बीसीसीआई कुछ नए नियम लेकर आया है। उनमें से ही एक है बैटिंग से पहले बल्लेबाजों के बल्ले चैक करने का नियम। पारी शुरू होने से पहले चौथा अंपायर बाउंड्री पर ही दोनों बल्लेबाजों के बैट चेक करते हैं। वहीं बीच मैच में बैटिंग पर आने वाले बल्लेबाज का बैट मैदानी अंपायर चेक करते हैं। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के सीनियर बल्लेबाज रवींद्र जडेजा का बल्ला इस तरह के टेस्ट में फेल हो गया।
चेन्नई अपने घर चेपॉक में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ रही है। इस मैच में उसकी बल्लेबाजी ज्यादा सफल नहीं रही और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। टीम के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने जरूर अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन बाकी और बल्लेबाज फेल हो गए।
जडेजा को मंगाना पड़ा दूसरा बल्ला
जडेजा को इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आना पड़ा वो भी पांचवें ओवर में। चौथी गेंद पर वह मैदान पर आए और अंपायर ने उनका बल्ला चेक किया। अंपायर के पास एक खांचा होता है जिसमें से बल्ले का निकाला जाता है। अगर बल्ला इस खांचे में से नहीं निकलता है तो फिर उस बल्ले को मंजूरी नहीं दी जाती। यही जडेजा के साथ हुआ और उनके बल्ले का मंजूरी नहीं दी गई। उन्हें दूसरा बैट मंगवाना पड़ा।
नियम के मुताबिक, "बल्ले की चौड़ाई: 4.25 इंच / 10.8 सेमी, गहराई: 2.64 इंच / 6.7 सेमी, किनारा: 1.56 इंच / 4.0 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा बल्ला खांचे में गुजरना चाहिए।"
Umpires changed Ravindra Jadeja's bat. pic.twitter.com/FlGHxylLae
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 25, 2025
चेन्नई की ऑलआउट
चेन्नई की टीम इस मैच में एक गेंद पहले ऑल आउट हो गई। ये 2019 के बाद पहली बार जब चेन्नई अपने घर में ऑल आउट हुई है। पूरी टीम 154 रन ही बना सकी जिसमें पांच बार की चैंपियन के लिए डेब्यू कर रहे ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल रहा। उनके बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रन आयुष महात्रे ने बनाए। उन्होंने 19 गेंदों पर छह चौके मारे। दीपक हुड्डा ने अंत में 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रनों की पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।