CSK vs SRH: ये आईपीएल का बेस्ट कैच! कमिंडू मेंडिस बने 'सुपरमैन', डेवाल्ड ब्रेविस का डेब्यू पर सपना किया चकनाचूर
सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर कमिंडू मेंडिस ने आईपीएल के मौजूदा सीजन का बेस्ट कैच लपका। चेन्नई के खिलाफ मेंडिस ने बाउंड्री पर डेवाल्ड ब्रेविस का अविश्वनीय कैच लपका और टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल हाफ सेंचुरी पूरी करने से चूक गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका के स्टार स्पिनर कमिंडू मेंडिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ना सिर्फ अद्भुत कैच लपका, बल्कि आईपीएल के मौजूदा सीजन का अब तक सबसे उम्दा कैच पकड़ा। इस कैच की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस की पारी समाप्त हुई और वह अर्धशतक बनाने से चूक गए।
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 74 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिये। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी पारी खेली। वह 25 गेंद पर एक चौका और चार सिक्स के साथ हाफ सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे थे।
What a catch! 🙌🏻✈#KaminduMendis takes a flying catch at long off to send back the dangerous #DewaldBrevis just when he was turning up the heat!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 25, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/uCvJbWdEiC#IPLonJioStar 👉 #CSKvSRH | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi &… pic.twitter.com/kRkaQCqsK7
हालांकि, एक कैच से सबकुछ बदल गया। हर्षल पटेल ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद की थी। इस पर ब्रेविस ने लॉन्ग ऑफ की तरफ फ्लैट प्रहार किया था। वहां मौजूद मेंडिस ने बायीं ओर खुद को झोंकते हुए हैरतअंगेज कैच लपक लिया।
डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाने से चूके
इस कैच के चलते डेवाल्ड ब्रेविस का सपना चकनाचूर हो गया। दरअसल, वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया। वह तूफानी बल्लेबाज कर रहे थे लेकिन 42 रन बनाकर आउट हो गए और 8 रन से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए। इससे पहले ब्रेविस ने मुंबई के लिए आईपीएल खेला था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।