CSK vs SRH: आते ही काम शुरु कर दिया! पहली गेंद पर विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, ट्रेंट बोल्ट को छोड़ा पीछे
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में मोहम्मद शमी ने मैच की पहली गेंद पर विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बार विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। शमी ने पांच गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। इसमें भुवनेश्वर कुमार और ट्रेंट बोल्ट भी शामिल हैं। चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में मोहम्मद शमी ने एक खास उपलब्धि हासिल की। शमी ने IPL 2025 के 43वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। शमी ने पहली गेंद पर शेख रशीद का विकेट लेकर आईपीएल में पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्होंने पांच गेंदबाजों को पीछे छोड़ा। चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
आईपीएल में 43वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच की पहली ही गेंद पर अपना पहला विकेट गंवाया। शेख रशीद को मोहम्मद शमी ने स्लिप पर कैच आउट करवाया। इस विकेट से साथ शमी ने इतिहास रच दिया।
Aate hi kaam shuru kar diye! 🔥#MohammadShami strikes on the very first ball of the innings to give #SRH the perfect start in their quest for a maiden win at Chepauk! 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 25, 2025
Can they make history tonight?👇✍🏻
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/uCvJbWdEiC#IPLonJioStar 👉… pic.twitter.com/lLI5Ox5zXv
शमी आईपीएल में पहली गेंद पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। शमी ने चार बार यह कमाल किया है। इस लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट और भुवनेश्वर कुमार का भी नाम शामिल है। हालांकि, अब वह आगे निकल गए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा पहली गेंद पर विकेट:-
- 4 - मोहम्मद शमी
- 2 - ट्रेंट बोल्ट
- 2 - भुवनेश्वर कुमार
- 2 - लसिथ मलिंगा
- 2 - डर्क नैनेस
- 2 - उमेश यादव
मोहम्मद शमी के आईपीएल में पारी की पहली गेंद पर विकेट:-
- जैक्स कैलिस दुबई 2014
- केएल राहुल वानखेड़े 2022
- फिल सॉल्ट अहमदाबाद 2023
- शेख रशीद चेन्नई 2025
पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज:-
- 4 - मोहम्मद शमी
- 3 - ट्रेंट बोल्ट
- 3 - अशोक डिंडा
- 3 - भुवनेश्वर कुमार
- 3 - प्रवीण कुमार
- 3 - लसिथ मलिंगा
- 3 - उमेश यादव
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शेख रशीद और आयुष महात्रे ने भी इतिहास रचा। दोनों की 21 साल से कम उम्र में आईपीएल में ओपनिंग करने के मामले में चौथी जोड़ी बनी। इस लिस्ट में पहले स्थान पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत का नाम मौजूद है।
आईपीएल मैच में दोनों सलामी बल्लेबाजों की उम्र 21 साल से कम
- संजू सैमसन और ऋषभ पंत
- शुभमन गिल और टॉम बैंटन
- अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग (दो बार)
- शेख रशीद और आयुष महात्रे
यह भी पढे़ं- Sunrisers Hyderabad टीम जिस होटल में रुकी, वहां लगी आग; बाल-बाल बच गए खिलाड़ी - Video
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।