Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunrisers Hyderabad टीम जिस होटल में रुकी, वहां लगी आग; बाल-बाल बच गए खिलाड़ी - Video

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हैदराबाद के जिस होटल में रुकी वहां आग लगी। बता दें कि बंगारा हिल्‍स में पार्क ह्यात होटल से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी बाहर ही निकले थे कि आग फैलने की खबर आई। स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है और कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है। खबर है कि होटल के तीसरे फ्लोर पर बने स्‍पा में आग लगी थी।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 14 Apr 2025 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    सनराइजर्स हैदराबाद जिस होटल में रुकी, वहां आग लगी (Pic Credit- X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हैदराबाद के जिस होटल में रुकी, वहां सोमवार को आग लग गई। जानकारी के मुताबिक होटल के तीसरे फ्लोर पर बने स्‍पा में आग लगी थी।

    पता हो कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हैदराबाद में बंजारा हिल्‍स में पार्क ह्यात होटल में ठहरी हुई है। अच्‍छी बात यह रही कि टीम होटल परिसर से निकल चुकी थी, जब आग लगी।

    पुलिस के मुताबिक होटल स्‍टाफ द्वारा आग पर काबू पा लिया गया और किसी के चोटिल होने या हताहत की खबर सामने नहीं आई। स्थिति पर बहुत जल्‍द नियंत्रण पा लिया गया और ज्‍यादा नुकसान भी नहीं हुआ।

    यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma ने क्यों किया पर्ची वाला सेलिब्रेशन? Travis Head ने मैच के बाद खोला राज

    अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आग जलने की घटना से किसी मेहमान या होटल में मौजूद स्‍टाफ को नुकसान नहीं हुआ है। इसकी अब भी जांच की जा रही है कि आग कैसे लगी।

    हैदराबाद के खिलाड़ी होटल से बाहर निकले

    बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को अपना अगला मैच गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेलना है। पूरी टीम सुबह के समय ही एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई, जब आग की घटना सामने आई। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब अगले सप्‍ताह यानी 23 अप्रैल को अपने होमग्राउंड पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआरएच ने चखा जीत का स्‍वाद

    बता दें कि पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार चार मैचों में शिकस्‍त के बाद जीत का स्‍वाद चखा। ऑरेंज आर्मी ने अपने होमग्राउंड पर पंजाब किंग्‍स को हाई स्‍कोरिंग मैच में 9 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी थी।

    याद दिला दें कि पंजाब ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए थे। जवाब में एसआरएच ने 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 247 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 6 मैचों में दो जीत और चार हार के बाद आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर है।

    यह भी पढ़ें: PBKS Vs SRH: Abhishek Sharma ने शतक जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया, एक झटके में टूटे IPL के ये 7 कीर्तिमान