Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs SRH: बीच मैच में हैदराबाद के खिलाड़ी को लगी चोट, कैच लेने की कोशिश में तुड़वाई उंगली, काव्या मारन का रिएक्शन वायरल

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 08:53 PM (IST)

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। इस खिलाड़ी की चोट से हैदराबाद की चिंता बढ़ गई। हालांकि कुछ देर बाद ये खिलाड़ी वापस मैदान पर आ गया लेकिन चोट गहराने का खतरा मंडरा रहा है। टीम को उनको लेकर चिंता हो रही है।

    Hero Image
    सनराइजर्स हैदराबाद को बीच में हो गई टेंशन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए आईपीएल-2025 अच्छा नहीं जा रहा है। इस टीम के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो रही है। शुक्रवार को हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के चेपॉक में हो रहा है और इस मैच में भी उसके लिए अच्छी खबर नहीं आई है। बीच मैच में उनका खिलाड़ी चोटिल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई की पारी के दौरान हैदराबाद के खिलाड़ी को चोट लग गई। ये खिलाड़ी कैच लेने गया और अपनी उंगली तुड़ाव बैठा।

    यह भी पढ़ें- CSK vs SRH Playing 11: ट्रेविस हेड बाहर, चेन्नई ने किए 3 बदलाव, जूनियर डिविलियर्स को मिला डेब्यू का मौका

    पटेल को लगी चोट

    चेन्नई की पारी का आठवां ओवर चल रहा था। गेंदबाजी कर रहे थे कामिंडू मेंडिस। ओवर की चौथी गेंद जडेजा ने खेली और डीप मिडविकेट पर फ्लिक कर दिया। गेंद हवा में गई और हर्षल पटेल ने कैच लेने की कोशिश की। इस कोशिस में वह अपनी उंगली चोटिल कर बैठे। कुछ देर मैदान पर बिताने के बाद उन्हें बाहर ले जा गया। हालांकि, उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और कुछ देर बाद वह वापस भी आ गए। हर्षल फिर 13वें ओवर में आए और गेंदबाजी भी की। ृ

    इस ओवर की पांचवीं गेंद पर वह विकेट लेने में भी सफल रहे। उन्होंने खतरनाक दिख रहे डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन भेजा। हालांकि, इसमें कामिंडू मेंडिस के शानदार कैच का अहम रोल रहा जिन्होंने लॉन्ग ऑफ पर शानदार कैच लपका और ब्रेविस का डेब्यू पर अर्धशतक जमाने का सपना तोड़ा दिया।

    काव्या मारन का रिएक्शन वायरल

    पटेल के कैच छोड़ने के बाद टीम की मालिकन काव्या मारन का रिएक्शन वायरल हो गया है। काव्या को उम्मीद थी कि ये कैच पकड़ा जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और पटेल ने ये कैच छोड़ दिया। ये कैच जडेजा का था और काव्या जानती हैं कि जडेजा कितने खतरनाक प्लेयर हैं। हालांकि, जडेजा इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और कामिंडू मेंडिस की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा।

    यह भी पढ़ें- चेपॉक की पिच से खफा हैं धोनी! टॉस के दौरान दिया बड़ा बयान, सुनकर हैरान रह जाएंगे चेन्नई के पिच क्यूरेटर