CSK vs SRH Playing 11: ट्रेविस हेड बाहर, चेन्नई ने किए 3 बदलाव, जूनियर डिविलियर्स को मिला डेब्यू का मौका
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में तीन बदलाव किए हैं। इस मैच में चेन्नई ने युवा खिलाड़ी को मौका दिया है जिसे जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से जाना जाता है। वहीं हैदराबाद ने भी ट्रेविस हेड को लेकर बड़ा फैसला किया है। मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-2025 के मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में दोनों टीमों ने बदलाव किए हैं। चेन्नई की टीम तीन बदलावों के साथ उतरी है। वहीं हैदराबाद की प्लेइंग-11 में ट्रेविस हेड का नाम नहीं है।
हेड का नाम प्लेइंग-11 में नहीं है क्योंकि हैदराबाद पहले गेंदबाजी कर रही है। उनका नाम इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में है यानी जब हैदराबाद दूसरी पारी खेलने उतरेगी तो हेड बतौर इम्पैक्ट प्लेयर दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ऐसी दीवानगी देखी नहीं! एमएस धोनी का ऑरा दिखाने के लिए इंग्लिश खिलाड़ी ने पिता को 8000 किलमीटर दूर इंडिया बुलाया
चेन्नई ने किए तीन बदलाव
चेन्नई ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। रचिन रवींद्र को बाहर का रास्ता दिखाया गया। उनकी जगह डेवाल्ड ब्रेविस आए हैं। ब्रेविस को जूनियर एबी डिविलियर्स कहा जाता है। वह भी साउथ अफ्रीका से आते हैं और डिविलियर्स की तरह बल्लेबाजी करते हैं। वहीं जेमी ओवरटन की जगह सैम करन और विजय शंकर की जगह दीपक हुड्डा को मौका मिला है।
जीत की सख्त जरूरत
दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत काफी जरूरी है। प्लेऑफ में जाना दोनों ही टीमों के लिए बेहद मुश्किल है और अब अगर दोनों ही टीमे जीत के रास्ते पर नहीं लौटीं तो पिर प्लेऑफ की रेस में काफी पीछे हो जाएंगी। चेन्नई के कप्तान धोनी और हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस इस बात को जानते हैं।
Two captains eager to get back to winning ways ✌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
Who will end the night with the all-important 𝗪 ? 🤔
Updates ▶ https://t.co/26D3UalRQi#TATAIPL | #CSKvSRH | @ChennaiIPL | @SunRisers pic.twitter.com/ewplSZ81jB
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: एमएस धोनी (कप्तान), शेख रशीद, आयुष महात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: खिलाड़ियों पर ही नहीं अंपायरों पर भी छप्पड़ फाड़ कर बरसता है पैसा, एक मैच के मिलते हैं इतने लाख रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।