चेपॉक की पिच से खफा हैं धोनी! टॉस के दौरान दिया बड़ा बयान, सुनकर हैरान रह जाएंगे चेन्नई के पिच क्यूरेटर
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 43वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टॉस के दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक की पिच पर सवाल खड़े कर दिए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 43वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर हो रही है। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने होम ग्राउंड की पिच पर सवाल उठाए। धोनी की बातों से लग रहा था कि वह चेपॉक की पिच से खफा हैं।
धोनी भी चाहते थे गेंदबाजी करना
टॉस हारने के बाद धोनी ने कहा, "ओस ही मुख्य कारण था जिसकी वजह से हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। लगभग सभी डिपार्टमेंट में जब आप अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं, तो संभावना है कि दूसरे खिलाड़ियों पर भी दबाव होगा। हम चाहते हैं कि हम सही प्रॉसिस करें और यही वह है जिसे हम बाकी खेलों के लिए लक्ष्य बनाना चाहते हैं।"
कॉम्बिनेशन पर विचार कर रहे हैं
धोनी ने कहा, "हम एक समय में एक खेल पर ध्यान दे रहे हैं और हम कुछ कॉम्बिनेशन पर विचार कर रहे हैं और अपनी क्षमता पर भरोसा रखते हैं। हम जो चाहते हैं उसका पालन कर रहे हैं। हम निश्चित नहीं हैं कि विकेट कैसा है। ग्राउंड्समैन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं, मुझे लगता है कि चैंपियंस लीग 200 से पहले वाली पुरानी लाल मिट्टी की विकेट अच्छी थी। हमने 2 बदलाव किए हैं। रचिन और शंकर बाहर हैं। ब्रेविस और हुड्डा को प्लेइंग में जगह मिली है।"
Yet another feather in the cap 👏
MS Dhoni takes to the field in his 4⃣0⃣0⃣th T20 match 🙌
Updates ▶ https://t.co/26D3UalRQi#TATAIPL | #CSKvSRH | @ChennaiIPL | @msdhoni pic.twitter.com/rUODpHXxE1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
ये भी पढ़ें: ऐसी दीवानगी देखी नहीं! एमएस धोनी का ऑरा दिखाने के लिए इंग्लिश खिलाड़ी ने पिता को 8000 किलोमीटर दूर इंडिया बुलाया
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।
ये भी पढ़ें: CSK vs SRH Playing 11: ट्रेविस हेड बाहर, चेन्नई ने किए 3 बदलाव, जूनियर डिविलियर्स को मिला डेब्यू का मौका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।