Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs SRH: झांसी के 'युवराज' Aniket Verma बने SRH के नए संकटमोचक, करते हैं छक्कों में डील

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 05:09 PM (IST)

    सनराइजर्स हैदरदाबाद के पास एक से एक तूफानी बल्लेबाज हैं। ऐसे बल्लेबाज जिनके सामने आने पर गेंदबाज कांपने लगते हैं। इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ा है और वो हैं अनिकेत वर्मा जो अपनी तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर हो गए हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के नए संकटमोचक बन गए हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को शानदार पारी खेली है।

    Hero Image
    अनिकेत वर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली तूफानी पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जानी जाती है। इस टीम के पास अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को ये तूफानी बैटिंग फेल हो गई। हालांकि, फिर संकटमोचक बनकर आए झांसी के युवराज अनिकेत वर्मा और पूरा कहानी ही बदल डाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिकेत का जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ था। ये शहर मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर है। अनिकेत ने अपनी अधिकतर क्रिकेट मध्य प्रदेश से ही खेली। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे, फिर भी हैदराबाद के स्काउट टीम ने उनमें प्रतिभा देखी और मौका दिया। नतीजा आज पूरा क्रिकेट जगत देख रहा है।

    यह भी पढे़ं- DC vs SRH: ना ना करते रहे अभिषेक शर्मा, हेड ने एक ना मानी; ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की गलती से सस्ते में गंवाया विकेट

    दिल्ली के खिलाफ दिखाया दम

    दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद की टीम मुश्किल में थी। उसने अपने चार विकेट 37 रनों पर ही खो दिए थे। लेकिन इसके बाद आया अनिकेत वर्मा नाम का खिलाड़ी जिसने आते ही दिल्ली के गेंदबाजों की कुटाई करनी शुरू की। अनिकेत ने दिल्ली के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यहां तक उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले थे।ये नंबर-5 या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में हैदराबाद के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर है। पहले नंबर पर हेनरिक क्लासेन हैं जिन्होंने पिछले साल मुंबई के खिलाफ 80 रन बनाए थे।

    लखनऊ ने खिलाफ किया कमाल

    हैदराबाद ने इस 23 साल के खिलाड़ी को 30 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था। इस सीजन राजस्थान के खिलाफ उनकी बैटिंग आई लेकिन एक छक्के की मदद से सात रन बनाकर वह आउट हो गए। इसके बाद लखनऊ सुपरजायंटा्स के खिलाफ उन्होंने टीम को मजबूत किया। इस मैच में अनिकेत ने सिर्फ 13 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने पांच छक्के मारे थे और एक भी चौका शामिल नहीं था।

    इसके बाद अनिकेत और खतरनाक हो गए। फिर तीन छक्के और मारे, चौका मारा सिर्फ एक। वह शतक की तरफ बढ़ रहे थे तभी जैक फ्रेसर मैक्गर्क ने डीप मिडविकेट पर एक शानदार कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया। उन्होंने 41 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें- DC vs SRH: एक ही गेंदबाज को आता है Travis Head को आउट करना, बना रखा है खिलौना, चुटकियों में करता है ढेर