Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs SRH: एक ही गेंदबाज को आता है Travis Head को आउट करना, बना रखा है खिलौना, चुटकियों में करता है ढेर

    ट्रेविस हेड का नाम उन बल्लेबाजों में गिना जाता है जो अगर टिक गया तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर देता है। उनकी तूफानी बैटिंग का क्या परिणाम है ये भारतीय फैंस अच्छे से देख चुके हैं। आईपीएल में भी वह अपना तूफान दिखा चुके हैं लेकिन एक गेंदबाज के सामने आते ही हेड की बोलती बंद हो जाती है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 30 Mar 2025 04:38 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रेविस हेड के तूफान को दिल्ली के गेंदबाज ने रोका

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ट्रेविस हेड वो नाम है जिससे गेंदबाज कांपते हैं। भारतीय गेंदबाजों को तो इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने न भूलने वाले जख्म दिए हैं। चाहे वनडे वर्ल्ड कप-2023 हो या आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप-2023 का फाइनल हो, हेड को आउट करना भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द रहा है। आईपीएल में भी कुछ यही हाल है, लेकिन एक गेंदबाज है जिसके सामने हेड की एक भी नहीं चलती। वो हैं उनके ही देश के मिचेल स्टार्क।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया के दोनों खिलाड़ी आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ रविवार को उतरे। स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं तो वहीं हेड सनराइजर्स हैदराबाद से खेल रहे हैं। इस मैच में स्टार्क ने अपनी गेंदों से तहलका मचा दिया। उन्होंने हैदराबाद के मजबूत बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।

    यह भी पढे़ं- DC vs SRH: पापा बनने के बाद मैदान पर उतरे केएल राहुल, दिल्‍ली और हैदराबाद में बड़े बदलाव

    हेड को बनाया खिलौना

    इस मैच में स्टार्क ने पांचवें ओवर की पहली गेंद राहुल के हाथों कैच करा दिया। ये पहली बार नहीं है जब स्टार्क ने हेड को अपना शिकार किया है। हेड उनके सामने आते ही अपना तूफानी अंदाज भूल जाते हैं और सस्ते में आउट हो जाते हैं। स्टार्क ने आज छठी बार हेड को अपना शिकार बनाया है। इससे पहले पिछले साल आईपीएल-2024 के पहले क्वालिफायर में भी स्टार्क ने हेड को पवेलियन की राह दिखाई थी। उस मैच में हेड खाता तक नहीं खोल पाए थे।

    शेफील्ड शील्ड में हेड दो बार स्टार्क का शिकार हो चुके हैं। 28 अक्टूबर 2017 और 30 अक्टूबर 2015 को स्टार्क ने इस टूर्नामेंट में हेड को खाता नहीं खोलने दिया था। वनडे में भी स्टार्क, हेड के लिए काल साबित हुए हैं। आठ और 25 अक्टूबर 2015 को हुए वनडे कप के मैचों में हेड ने स्टार्क की गेंद पर आउट हुए थे जिसमें से एक में खाता नहीं खोल पाए थे।

    हेड ने माना स्टार्क का खौफ

    हेड का एक वीडियो वायरल होता है जो पुराना है जिसमें वह बता रहे हैं कि स्टार्क वो गेंदबाज रहे हैं जिनके सामने वह असहज होते हैं और उनकी एक नहीं चलती। हेड ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टार्क के साथ खेलते हैं ये उनके लिए अच्छा है। हेड का कहना है कि स्टार्क के सामने वह भाग्यशाली नहीं रहते।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Orange & Purple Cap: ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन ने लगाई लंबी छलांग, नूर के सिर अभी पर्पल कैप