Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs SRH: पापा बनने के बाद मैदान पर उतरे केएल राहुल, दिल्‍ली और हैदराबाद में बड़े बदलाव

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 10वें मुकाबले में आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। दिल्‍ली और लखनऊ जीत के साथ इस मैदान में उतर रही हैं। ऐसे में विशाखापत्तनम स्टेडियम में दोनों टीम आज जीत के इरादे से उतरी हैं। दोनों ही टीमों की प्‍लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हुआ है। केएल राहुल की टीम में वापसी हो गई है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 30 Mar 2025 03:33 PM (IST)
    Hero Image
    हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी बल्‍लेबाजी। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 10वें मुकाबले में आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। दिल्‍ली और लखनऊ ने अपना पिछला मैच जीता था। ऐसे में विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम आज जीत के इरादे से उतरी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ही टीमों की प्‍लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हुआ है। हाल ही में पापा बनने वाले केएल राहुल की दिल्‍ली टीम में वापसी हुई है। वहीं हैदराबाद ने भी अंतिम 11 में एक बदलाव किया है। जीसान अंसारी को मौका मिला है। 

    हैदराबाद ने जीता टॉस

    हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस ने कहा, "हम बल्लेबाजी करेंगे। दोपहर का खेल है, मौसम गर्म होने की संभावना है। अच्छा विकेट लग रहा है, उम्मीद है कि हम बड़ा स्कोर बनाएंगे। पिछले साल भी यही चलन था। हमने कुछ बड़े स्कोर बनाए। इसलिए, अपनी ताकत के हिसाब से खेल रहे हैं। हम किसी भी तरह से बहुत चिंतित नहीं थे। जिस तरह से हम खेलते हैं, आपको यह स्वीकार करना होगा कि कुछ गेम काम नहीं करेंगे। पिछले गेम से एक पॉजिटिव बात यह रही कि हम अपने सर्वश्रेष्ठ से बहुत दूर थे, कुछ चीजें गलत हुईं और फिर भी हमने लगभग 200 रन बनाए। प्‍लेयर अभी भी पॉजिटिव हैं। वे वहां खेलने के लिए उत्सुक हैं। सिमरजीत सिंह की जगह जीशान अंसारी को प्‍लेइंग 11 में जगह मिली है।"

    केएल राहुल की हुई वापसी

    दिल्‍ली के कप्‍तान अक्षर पटेल ने कहा, "हम अच्छी बल्लेबाजी करते क्योंकि यह दोपहर का खेल है। पिछले गेम में दूसरी पारी में गेंद अच्‍छा कर रह थी। हम उन्हें कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे। हमने यहां एक गेम खेला है, हम अपने विरोधियों के आधार पर अपनी योजनाओं पर काम कर रहे थे। हमें एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में बहादुर होने की जरूरत है। हमारे पास कुछ प्‍लान हैं और हमारी मानसिकता आक्रामक है। एक बदलाव समीर रिजवी बाहर की जगह केएल राहुल को मौका मिला है।"

    सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

    ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्‍तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

    दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

    जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्‍तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।

    दोनों टीमों के इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर

    • हैदराबाद के इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, एडम ज़म्पा, वियान मुल्डर।
    • दिल्‍ली के इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: करुण नायर, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय।

    ये भी पढ़ेंं: DC Vs SRH Live IPL Today Match: पहले ओवर में हैदराबाद ने गंवाया विकेट, अभिषेक शर्मा हुए रन आउट