DC vs SRH: ना ना करते रहे अभिषेक शर्मा, हेड ने एक ना मानी; ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की गलती से सस्ते में गंवाया विकेट
Abhishek Sharma run out इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 10वें मुकाबले में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर हुई। विशाखापत्तन ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 10वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर हो रही है। विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। सभी को उम्मीद थी कि हैदराबाद एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाएगी। हालांकि, टीम की शुरुआत खराब रही।
पहले ही ओवर में रन आउट हुए अभिषेक
पहले ओवर की 5वीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रन आउट हुए। हालांकि, यह सब ट्रेविस हेड की गलती के कारण हुआ। दिल्ली की ओर से पहला ओवर मिचेल स्टार्क ने किया। ओवर की 5वीं गेंद स्टार्क ने यॉर्कर की, हेड ने इसे ऑफ साइड से बाहर निकालने की कोशिश की और गेंद को इनसाइड एज के जरिए बैक पैड पर डिफ्लेक्ट कर दिया।
अभिषेक शर्मा ने कुछ कदम आगे बढ़ाने के बाद हेड से रन लेने के लिए मना किया। हेड गेंद को देखते हुए दौड़ते रहे। ऐसे में थोड़ा रुकने के बाद अभिषेक भी भागे। विप्रज निगम ने शानदार थ्रो कर अभिषेक को पवेलियन भेज दिया। अभिषेक शर्मा ने 1 गेंद पर 1 रन बनाया।
ईशान का भी नहीं चला बल्ला
मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर में अभिषेक के विकेट के बाद तीसरे ओवर में ईशान किशन कैच आउट हुए। उन्होंने 5 गेंदों पर 2 रन बनाए। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने नीतीश रेड्डी को अपना शिकार बनाया। उनका खाता तक नहीं खुला। 5वें ओवर में ट्रेविस हेड कैच आउट हुए। हेड ने 12 गेंदों 22 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: DC vs SRH: शतक की ओर बढ़ रहे थे अनिकत वर्मा, तभी Jake Fraser McGurk ने सुपरमैन बनकर तोड़ दिया सपना
हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा ने पारी को संभाला और 77 रन जोड़े। क्लासेन ने 19 गेंदों का सामना किया और 32 रन बनाए। शतक की ओर बढ़ रहे अनिकेत वर्मा की पारी पर जैक फ्रेजर मैकगर्क ने ब्रेक लगाया। उन्होंने बाउंड्री पर बेहतरीन कैच लपका। अनिकेत ने 41 गेंदों पर 74 रन ठोक दिए। हैदराबाद टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।