Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DC vs SRH: शतक की ओर बढ़ रहे थे अनिकेत वर्मा, तभी Jake Fraser McGurk ने सुपरमैन बनकर तोड़ दिया सपना

    आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। कप्‍तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। हैदराबाद का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा। सलामी बल्‍लेबाजों से लेकर 3 और 4 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए बैटर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। ऐसे में अनिकेत वर्मा ने मोर्चा संभाला।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 30 Mar 2025 05:44 PM (IST)
    Hero Image
    मैकगर्क ने लिए अविश्‍वसनीय कैच। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 10वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। हैदराबाद के टॉप ऑर्डर ने उम्‍मीद के मताबिक प्रदर्शन नहीं किया। हैदराबाद की शुरुआत ही खराब रही। ओपनर से लेकर 3 और 4 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए बैटर भी फेल रहे। ऐसे में झांसी के अनिकेत वर्मा ने मोर्चा संभाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    34 गेंदों पर लगाई फिफ्टी

    उन्‍होंने पहले तो हेनरिक क्‍लासेन के साथ मिलकर पारी का संभाला। फिर हवाई फायर शुरू किए। अनिकेत ने 34 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी। वह धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे और लगने लगा था कि अनिकेत अपने आईपीएल करियर का पहली सेंचरी आज जड़ देंगे। हालांकि, दिल्‍ली के युवा जैक फ्रेजर मैकगर्क ने अनिकेत के अरमनों पर पानी फेर दिया। बाउंड्री में डील कर रहे अनिकेत का मैकगर्क ने बाउंड्री पर बेहतरनी कैच लपका।

    कैच देखकर हर कोई हैरान

    कुलदीप यादव की गेंद पर अनिकेत ने मिड-विकेट के ऊपर से पुल किया। ऐसे में मैकगर्क अपने दाएं ओर भागे और उन्‍होंने बेहतरीन छलांग लगाकर दोनों हाथों से कैच को लपका। इसके बाद जब वह नीचे गिरे तो यह भी सुनिश्चित किया कि वह बाउंड्री रोप को टच ना करें। इस बेहतरीन कैच को देखकर हर कोई दंग रह गया। अनिकेत ने 180.49 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 41 ओवर में 74 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 5 चौकों के साथ ही 6 छक्‍के भी लगाए।

    ये भी पढ़ें: DC vs SRH: झांसी के 'युवराज' Aniket Verma बने SRH के नए संकटमोचक, करते हैं छक्कों में डील

    ईशान ने बनाए 2 रन

    मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद टीम 18.4 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। टीम की शुरुआत खराब रही और अभिषेक शर्मा 1 के स्‍कोर रन आउट हुए। ईशान किशन भी 2 रन ही बना सके। नीतीश रेड्डी का तो खाता ही नहीं खुला। 5वें ओवर में ट्रेविस हेड (22) कैच आउट हुए। हेनरिक क्‍लासेन और अनिकेत वर्मा ने 77 रन की पार्टनरिशप हुई। क्‍लासेन ने 19 गेंदों पर 32 रन बनाए। वहीं अनिकेत ने 74 रन बनाए। मिचेल स्‍टार्क ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं कुलदीप यादव को 3 सफलताएं मिलीं।

    ये भी पढ़ें: DC Vs SRH मैच में Aniket Verma का कैच ड्रॉप करना दिल्ली को पड़ेगा भारी? बीच मैदान कप्तान अक्षर हो गए आगबबूला!