DC Vs SRH मैच में Aniket Verma का कैच ड्रॉप करना दिल्ली को पड़ेगा भारी? बीच मैदान कप्तान अक्षर हो गए आगबबूला!
Aniket Verma Maiden IPL Hundred सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC Vs SRH) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पावरप्ले तक 4 विकेट गंवा दिए लेकिन विकेट गिरने के बाद टीम की पारी को संभालने का काम किया अनिकेत वर्मा ने जिन्होंने तूफानी बैटिंग की और बड़े-बड़े शॉट्स जड़े। उन्होंने इस दौरान अपने आईपीएल का पहला शतक भी जड़ा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद की वो टीम जिसे पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने के लिए जाना जाता है। हैदराबाद की टीम से आज भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 10वें मैच में ये उम्मीद थी कि वह 300 रन का स्कोर बना देगी, लेकिन हैदराबाद के सारे प्लान पर पानी पहले ओवर से ही फिरता चला गया।
हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले तक 4 विकेट गंवा दिए, लेकिन विकेट गिरने के बाद टीम की पारी को संभालने का काम किया अनिकेत वर्मा ने, जिन्होंने तूफानी बैटिंग की और बड़े-बड़े शॉट्स जड़े। उन्होंने इस दौरान अपने आईपीएल का पहला शतक भी जड़ा। मैच में एक पल ऐसा भी था जब अनिकेत का कैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अभिषेक पोरेल से ड्रॉप हुआ, जिसके बाद कप्तान अक्षर बीच मैदान ही उन पर काफी नाराज हुए।
DC Vs SRH मैच में अभिषेक पोरेल से Aniket Verma का हुआ कैच ड्रॉप
दरअसल, हैदराबाद के स्टार अनिकेत वर्मा ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी बैटिंग की और चौके-छक्कों की बौछार लगाकर 74 रन बनाए। इस मैच में हैदराबाद की पारी का आगाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा करने आए थे, लेकिन अभिषेक 1 रन, जबकि हेड 22 रन बनाकर आउट हुए।
टीम की तरफ से ईशान किशन 2 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश कुमार रेड्डी तो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद पांच नंबर पर बैटिंग करने आए अनिकेत ने टीम की पारी को संभाला और 41 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
बता दें कि मैच में हैदराबादी खिलाड़ी अनिकेत को जीवनदान मिला। पारी के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल ओवर डालने आए और इस दौरान अनिकेत ने गेंद को हिट किया और इस दौरान अभिषेक पोरेल से उनका कैच ड्रॉप हुआ।
ये कैच ड्रॉप होता देख बीच मैदान अक्षर नाखुश दिखे। वह अंदर ही अंदर अभिषेक पोरेल की गलती की वजह से गुस्से में होंगे। उस दौरान अनिकेत ने केवल 8 रन बनाए थे। अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ये ही डर है कि अभिषेक पोरेल के इस कैच ड्रॉप की वजह से उनके हाथों मैच ना फिसल जाए।
अनिकेत को हैदराबाद ने 30 लाख रुपये में खरीदा था
अनिकेत वर्मा को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में हैदराबाद की टीम ने 30 लाख रुपये के उनके बेस प्राइस पर खरीदा था। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच से पहे लखनऊ के खिलाफ भी अच्छी बैटिंग की थी। उन्होंने 36 रन बनाए थे। आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 6 छक्के लगाए। 15वें ओवर में उन्होंने लगातार दो सिक्स लगाए। वहीं, अक्षर पटेल के आठवें ओवर में भी लगातार दो छक्के लगाए थे। कुलदीप के ओवर में भी उन्होंने सिक्स लगाया।
— kuchnahi123@12345678 (@kuchnahi1269083) March 30, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।